Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस है तैनात
Haridwar News: हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला पूरे चरम पर है. चारों तरफ कांवड़िए ही दिखाई दे रहे हैं और चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है.
![Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस है तैनात Haridwar News Tight security arrangements for Kanwar fair police are deployed everywhere ANN Kanwar Yatra 2022: हरिद्वार में कांवड़ मेले को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस है तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/23/1e48653612a8ead282d782abdf36bcb71658562675_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar News: इस समय हरिद्वार में चल रहा कांवड़ मेला पूरे चरम पर है. चारों तरफ कांवड़िए ही दिखाई दे रहे हैं, चारों ओर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है. उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों द्वारा कांवड़ मेले को अलर्ट जारी किया था उसको देखते हुए हमने शुरू से ही कांवड़ मेले की सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए है. उन्होंने कहा कि पुलिस के इंतजाम पूरी तरह चाक-चौबंद है. यदि कोई असामाजिक तत्व कांवड़ मेले में आता है तो वह पुलिस की नजर से बच कर नहीं जा सकता है.
पूरे कांवड़ मेला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
डॉग स्कवायड के साथ आतंक निरोधी दस्ता भी पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनात किए गए हैं. पूरे मेला क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरा से लैस किया गया है. ड्रोन कैमरे से पूरे कुंभ मेला पर नजर रखी गई है. 10 हजार से ज्यादा पुलिसवाले पूरे कांवड़ मेला क्षेत्र में तैनात है. उन्होंने कहा कि अब तक डेढ़ हजार कांवड़िए हरिद्वार से जल भरकर जा चुके हैं और अभी इससे ज्यादा कांवड़ियों के आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि डाक कांवड़ शुरू हो चुकी है, पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद है. उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार दिल्ली देहरादून हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग फोरलेन और ओवर ब्रिज बनने के कारण सुचारू रूप से चल रहा है. आने-जाने वाले लोगों को कोई दिक्कत नहीं हो रही है.
फोरलेन हाईवे से हो रहा है ये फायदा
इस चार लाइन से छोटे वाहन निरंतर देहरादून-हरिद्वार-दिल्ली जा रहे हैं, यह कांवड़ मेले की सबसे बड़ी एक उपलब्धि है और यह रास्ता आम जनता के लिए निर्बाध रूप से खुला है और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस प्रशासन रावण मेले से जुड़े हुए अन्य राज्यों से निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं. डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कांवड़ यात्रा के विभिन्न स्वरूप मैं 1995 से देखते आया हूं. इस वर्ष के कांवड़ मेले की सबसे नई बात ये है कि हाईवे फोर लेन हो चुका है, इसमे बहुत से बदलाव आए हैं. हमने डाक कांवड़ की पूरी व्यवस्था कर दी है. इस फोर लेन होने का सबसे बड़ा फायदा ये हैं कि आम जनता के लिए पहली बार ऐसा हुआ है कि हाईवे छोटे वाहनों के लिए बंद नहीं करना पड़ा है. कांवड़ मेला हमेशा से राष्ट्रविरोधी तत्वों के निशाने पर रहा है, उसके लिए हम सजग हैं और हमारे पड़ोसी राज्य भी सजग हैं.
ये भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)