Haridwar News: हरिद्वार में गंगा महोत्सव का हुआ आगाज, सीएम धीमी ने की पूजा-अर्चना
Haridwar News: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में सभी चार धामों के कपाट खुल गए हैं. आज भगवान बद्रीनाथ के भी कपाट खुलने के बाद सभी श्रद्धालु वहां के दर्शन कर रहे हैं.
CM Pushkar Singh Dhami Reached Haridwar: गंगा सप्तमी (Ganga Saptami) के अवसर पर रविवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) हरिद्वार (Haridwar) पहुंचे, जहां उन्होंने पूरे विधि-विधान से मां गंगा की पूजा-अर्चना विश्व प्रसिद्ध हर की पौड़ी (Har Ki Pauri) पर की. इसके साथ ही गंगा महोत्सव (Ganga Mahotsav) का आगाज किया.
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अब उत्तराखंड में सभी चार धामों के कपाट खुल गए हैं. आज भगवान बद्रीनाथ के भी कपाट खुलने के बाद सभी श्रद्धालु वहां के दर्शन कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, "मैं कामना करता हूं कि मां गंगा के आशीर्वाद से सभी की चार धाम यात्रा सरल, सुगम और स्वस्थ हो. हमारी चार धाम यात्रा बिना किसी बाधा के सकुशल संपन्न हो, क्योंकि 2 साल से कोरोना काल के कारण यात्रा सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी. मैंने मां गंगा से कामना की है कि चार धाम यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो और हमारा प्रदेश भी आगे बढ़े."
9 मई को भजन संध्या का है आयोजन
गौरतलब है कि इस बार श्री गंगा सभा पहली बार मां गंगा के अवतरण दिवस को गंगा महोत्सव के रूप में मना रही है, जिसकी शुरुआत सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज मां गंगा की पूजा-अर्चना करके की. 9 मई को यानी सोमवार को हर की पौड़ी पर गंगा सभा ने भजन संध्या का आयोजन भी किया है, जिसके लिए प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल को बुलाया गया है.
ये भी पढ़ें-
Ram Prasad Tamta Died: उत्तराखंड की पहली सरकार में मंत्री रहे राम प्रसाद टम्टा का बागेश्वर में निधन