Haridwar News: बसंत पंचमी का त्यौहार नजदीक है और ऐसे में हरिद्वार (Haridwar) की कई दुकानों पर प्रतिबंधित चाइनीज मांझे की बिक्री हो रही है. जिस कारण हरिद्वार में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझे से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. प्रशासन द्वारा इसके खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. मगर उसके बावजूद भी चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. चाइनीस मांझे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए यमराज अब सड़क पर उतर गए हैं और लोगों को चाइनीस मांझे के खतरे से आगाह कर रहे है.


चाइनीस मांझे के कारण हरिद्वार में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. एक 4 साल की बच्ची भी चाइनीस मांझे के कारण घायल हो गई, जिसके बाद बच्चे की मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है. बच्ची की मां नैना का कहना है कि बच्ची बाहर खेलने गई थी, तभी चाइनीस मांझे में उसका पैर फंस जाने से काफी चोट आई है. इनका कहना है कि चाइनीस मांझे पर प्रतिबंध लगना चाहिए क्योंकि जिसके कारण मेरी बच्ची को काफी दर्द हुआ और बड़ी मुश्किल से उसको टांके लगे हैं.


क्या है पूरा मामला?
चाइनीस मांझे से हो रही लगातार इन घटनाओं को देखते हुए अब यमराज को भी सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरूक करना पड़ रहा है. यमराज बनकर लोगों को जागरूक करने वाले प्रशांत शर्मा का कहना है कि चाइनीस मांझा लोगों के गले काट रहा है. इसके कारण काफी लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. इसको देखते हुए हमारे द्वारा लोगों को चाइनीस मांझे के प्रति जागरूक किया जा रहा है.


हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में चार थाने आते हैं. मेरे द्वारा थाना अध्यक्षों को निर्देशित किया गया है कि चाइनीस मांझे को लेकर छापेमारी की कार्रवाई की जाए. मेरे द्वारा भी ज्वालापुर क्षेत्र में पतंग की दुकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. हमें सूचना मिल रही है कि दुकानदार चाइनीस मांझे को दुकान पर ना रखकर किसी और जगह छुपाकर बेच रहे हैं. इसको देखते हुए हमारे द्वारा वहां पर छापा मारकर नियम विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.


चाइनीस मांझे से हरिद्वार में लगातार बच्चे और बड़े लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं. मगर जिला प्रशासन छापेमारी की कार्रवाई के बाद भी चाइनीस मांझे की बिक्री रोकने में नाकाम साबित हो रहा है, जिससे लोगों में जिला प्रशासन के खिलाफ आक्रोश उत्पन्न हो रहा है. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन इस पर कितनी सख्त कार्रवाई करता है, जिससे चाइनीस मांझे की बिक्री पर रोक लग सके.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: रामचरितमानस पर विवादित बयान, दरगाह पर शिवपाल यादव, 2024 से पहले सपा की ये कैसी रणनीति?