Uttarakhand News: रुड़की में युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों ने गो स्क्वायड टीम पर लगाया हत्या का आरोप
Roorkee News: रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में डूबने से मौत हो गई, परिजनों ने गो स्क्वायड टीम पर हत्या का आरोप लगाया है.
Haridwar News: रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है, जिसमें गौ स्क्वायड की टीम पर आरोप लगा है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौ स्क्वायर टीम ने युवक को रोककर मारपीट की और फिर गांव के तालाब में फेंक दिया, जहां उसकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, लेकिन टीम ने उन्हें डरा धमकाकर भगा दिया. मृतक के शरीर पर कई चोटों के निशान हैं, जिससे ग्रामीणों में गुस्सा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया है और ग्रामीणों को शांत कराने की कोशिश की जा रही है,
इस मामले में एबीपी लाइव ने एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र डोबाल ने बताया हमारी गो स्क्वायड टीम को सूचना मिली थी की कोई गो मास तस्कर गोमास लेके जा रहा है. इस सूचना पर पुलिस उस गांव में गई थी. पुलिस को आता देख लड़का तलब में कूद गया जिसे पकड़ने के प्रयास में वह डूब गया. उन्होंने बताया कि घटना देर रात को थी इसलिए पता नही लग पाया पुलिस ने काफी कोशिश की थी. हम ग्रामीणों से बात कर रहे है मौके पर हमारे आला अधिकारी मौजूद है.
परिजनों ने गो स्क्वायड टीम पर लगाया हत्या का आरोप
युवक के परिजन गो स्क्वायड के ऊपर आरोप लगा रहे हैं कि टीम के पांच सदस्यों ने देररात युवक के साथ बर्बरता से मारपीट की और उसे तलब में कूदा दिया और तालाब के चारो ओर डंडे लेकर खड़े हो गए, गो स्क्वायड के लोगों ने उसे बाहर नहीं आने दिया जिस से तालाब में डूबने से उसकी मौत हो गई. युवक को सुबह जब तालाब से बाहर निकाला गया तो उसके शरीर पर चोंट के निशान थे.
वहीं इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश देखा जा रहा है एबीपी लाइव ने स्थानीय विधायक वीरेंद्र जाती से बात की तो उन्होंने बताया कि परिजनों का कहना है कि युवक के साथ मारपीट की गई उसे तालाब में फेका गया उसे बाहर नहीं आने दिया गया. हम प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए लड़के का पीएम हो रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई हो.
ये भी पढ़ें: यूपी में परिवहन विभाग ARTO और MVI की करेगा भर्ती, योगी सरकार ने दी मंजूरी