Pandit Shiv Kumar Sharma News: विश्व प्रसिद्ध संतूर वादक और संगीतकार पद्मविभूषण एवं पद्मश्री पं. शिव कुमार शर्मा (Shivkumar Sharma) की अस्थियां को शुक्रवार को हर की पौड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर पूरे विधि विधान से उनके तीर्थ पुरोहित पंडित शांतनु ने मां गंगा में विसर्जित कराया. इस दौरान पं. शिव कुमार शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा और पारिवारिक सदस्य विशाल शर्मा अस्थि कलश लेकर पहुंचे.


पंडित शिव कुमार शर्मा के कुल पुरोहित पंडित शांतनु शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को पंडित शिवकुमार शर्मा की अस्थियां उनके पुत्र लेकर हरिद्वार आई थे जिनका पूरे विधि-विधान से हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर अस्थि विसर्जन की कराया गया है और मां गंगा से प्रार्थना की है कि उनको स्वर्ग में स्थान दें.


अपने पिता की अस्थियां लेकर आए बेटे ने बताया कि उनके पिता पंडित शिवकुमार शर्मा ने संतूर को शास्त्रीय संगीत में नाम दिलाने का कार्य किया है. उनके बाद उनकी परंपरा को लगातार हमारे द्वारा चलाने का प्रयास किया जाएगा. भले ही वे हम सबके बीच में ना हो लेकिन उनकी यादें आज भी हम सब से जुड़ी हुई हैं. वह ना होकर भी हम सबके बीच में हैं.


बता दें कि पंडित शिवकुमार शर्मा का बुधवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया था. वे भारत के जाने-माने शास्त्रीय संगीतकारों में से एक थे, जिन्होंने फिल्मों में भी संगीत दिया था. पंडित शिवकुमार शर्मा को 1986 में संगीत नाटक अकेडमी अवार्ड मिला था. उन्हें 1991 में पद्म श्री, 2001 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था.


इसे भी पढ़ें:


Uttar Pradesh News: अमेठी की इस छात्रा को इसरो ले जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, जानें- क्या है पूरा मामला


UP Politics: यूपी में बीजेपी के लिए बहुत अहम है मई का ये महीना, नेताओं को इन तीन मुद्दों पर है फैसले का इंतजार