Haridwar News. उत्तराखंड के सबसे बड़े राजनीतिक जनपद हरिद्वार का त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न हो चुका है. 1988 में जिला बनने के बाद बीजेपी ने अभी तक का अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. 44 सीटों में से 14 पर बीजेपी ने जीत दर्ज़ की है. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी मात्र 03 सीटें ही जीत सकी थी. 


निर्दलियों का अच्छा प्रदर्शन


वहीं इस चुनाव में बसपा ने 08 सीटें जीती हैं, जबकि पिछली बार 10 से ज्यादा सीटें बसपा ने जीती थी. कांग्रेस ने भी बेहतर प्रदर्शन नहीं किया है. जिसे मात्र 04 सीटों पर संतोष करना पड़ा है. जबकि निर्दलीयों ने सभी राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों को पछाड़ते हुए 18 सीटों पर जीत दर्ज की.


हरिद्वार जिला पंचायत की 44 सीटों पर निर्दलीय 18, बीजेपी 14, बसपा 08 और कांग्रेस ने 04 सीटों पर कब्जा किया है.


Noida News: नोएडा में चलती कार में अचानक लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान


जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी


सदस्यों के नतीजे तो सामने आ गए लेकिन अभी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव होना बाकी है. जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव और आरक्षण की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी.


जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए कितने वोट चाहिए


चूंकि जिले में 44 सीटों का सदन है, इसलिए सामान्य बहुमत के लिए 23 वोट चाहिए. बीजेपी के पास अभी अपने 14 वोट है, जबकि 09 वोट की और जरूरत है.
अध्यक्ष की कुर्सी पाने के लिए बीजेपी के सामने सबसे सॉफ्ट टारगेट निर्दलीय हैं. बड़ी संख्या में जीतकर आये निर्दलियों पर बीजेपी नेताओं ने डोरे डालने शुरू कर दिए है. बीजेपी के रणनीतिकार भी मान रहे है कि बसपा और कांग्रेस में सेंधमारी करने के बजाय निर्दलीयों को साथ लाना ज्यादा आसान और उपयुक्त है. इसलिए पूरी बीजेपी का फोकस निर्दलीयों पर है.


ये भी पढ़ें


Bulandshahr News: स्टाफ की लापरवाही के चलते घंटों तक स्कूल में बंद रही मासूम छात्रा, अब बीएसए ने लिया बड़ा एक्शन