Uttarakhand News: हरिद्वार (Haridwar) में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. यहां 26 सितंबर को मतदान (Voting) कराया जाएगा. चुनाव प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली है. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए हरिद्वार को 17 जोन और 138 सेक्टरों में बाटा गया है. हरिद्वार में जिला पंचायत सदस्य की सीट के लिए नामांकन जिला पंचायत कार्यालय में और अन्य सीटों के लिए छह ब्लॉक कार्यालय में कराए जा रहे हैं.
44 जिला पंचायत सदस्य का होगा चुनाव
हरिद्वार जिले में त्रिस्तरीय पंचायत के लिए चुनाव होने हैं जिसमें 44 जिला पंचायत सदस्य, 318 ग्राम प्रधान और 221 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कराया जाएगा. इस बीच नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा लेने पहुंच रहे प्रत्याशियों में खासा उत्साह देखने को मिला. एडीएम बीर सिंह बुद्धियाल ने बताया कि आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 8 सितंबर तक जारी रहेगी. पूरे चुनाव क्षेत्र को 17 जोन और 138 सेक्टरों में बांटा गया है. वहीं हरिद्वार के सीओ (सिटी) मनोज कुमार ठाकुर ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में समर्थकों के साथ प्रत्याशी पहुंच रहे हैं जिसको देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है.
28 सितंबर को जारी किए जाएंगे नतीजे
राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना सितंबर की शुरुआत में जारी कर दी गई है. शहरी क्षेत्र को छोड़कर शेष जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 9 से 11 सितंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. प्रत्याशी 12 सितंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. हरिद्वार में 26 सितंबर को मतदान होगा और 28 सितंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें -
Lakhimpur Kheri Case: आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को भेजा नोटिस