Uttarakhand News: हरिद्वार के साधु-संतों ने PM मोदी की मां की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि, मूर्ति का भी किया अनावरण
Haridwar News: पीएम मोदी की मां हीराबेन की पहली पुण्यतिथि पर साधु संतों ने मूर्ति का अनावरण किया. कार्यक्रम में पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने साधु संतों की पहल को सराहा.
Uttarakhand News: हरिद्वार के भूपतवाला स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में साधु संतों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन की पहली पुण्यतिथि पर मूर्ति का अनावरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि भारत की संस्कृति माता-पिता और गुरु के सम्मान की रही है. आज माता वैष्णो देवी मंदिर के संचालक दुर्गादास ने अनोखी पहल की. मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने भी संतों की पहल को सराहा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असाधारण पुरुष बताया.
पीएम मोदी की मां की पहली पुण्यतिथि
प्रदीप बत्रा ने कहा कि पीएम मोदी विश्व पटल पर सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की और अग्रसर है. हीराबेन ने मोदी जैसे पुत्र को जन्म दिया. उनको हम बारं बार नमन करते हैं. साधु संतों ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को नसीहत दी. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने हिंदू धर्म और हिंदुत्व पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग नरम हिंदुत्व की बात करते है मगर हिंदू होने और हिंदुत्व के बीच अंतर है. मैं एक हिंदू हूं और हिंदुत्व अलग है.
साधु संतों ने किया मूर्ति का अनावरण
क्या हमने अपने गांवों में राम मंदिर नहीं बनाए हैं. क्या हम राम की पूजा और भजन नहीं करते हैं. मैं भी अपने गांव में भजन करने जाता था. सत्तारूढ़ बीजेपी का प्रचारित हिंदुत्व फर्जी है. श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे सिद्धारमैया को ऐसे बयानों से बचना चाहिए. भारत में 82 फीसद जनसंख्या सनातन धर्म को मानने वाली है. ऐसे बयान को जनता सहन नहीं करेगी. इसका परिणाम भी विपक्ष को देखने को मिल रहा है. राम मंदिर उद्घाटन पर विवाद पैदा कर रहे हैं. कार्यक्रम का निमंत्रण रामजन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के माध्यम से दिया गया है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम का न्योता भाजपा ने नहीं दिया है. भगवान ने सबको आमंत्रित किया है मगर वहां वही पहुंच पाएगा जिसकी जैसी भावना होगी.
New Year 2024: नए साल पर नोएडा में धारा-144 लागू, जश्न मनाने से पहले जरूर पढ़ें ये जानकारी