Haridwar Traders Protest: हरिद्वार में पॉड टैक्सी कॉरिडोर का व्यापारियों ने किया विरोध, लगाया ये आरोप
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि विकास के लिए जो भी कार्य किए जाएंगे, उसमें किसी को भी असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है. सरकार सभी पक्षों से वार्ता करेगी.
Haridwar Pod Taxi Corridor: धर्मनगरी हरिद्वार में सरकार द्वारा पॉड टैक्सी कॉरिडोर (Pod Taxi Corridor) बनाने की योजना को हरी झंडी देने के बाद इसके रूट और कॉरिडोर को लेकर व्यापारियों (Traders) में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसको लेकर मंगलवार को व्यापारियों ने घंटी बजाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने आरोप लगाया इस योजना से व्यापारियों को काफी नुकसान होगा.
उजड़ जाएगा पूरा हरिद्वार
इसको लेकर व्यापारियों का कहना है कि पॉड टैक्सी कॉरिडोर से व्यापारी प्रभावित नहीं होने चाहिएं. उनकी मांग है कि इस कॉरिडोर को शहर से अलग बनाया जाए. इसके साथ ही व्यापारियों ने कहा कि सरकार मास्टर प्लान लेकर आ रही है. इससे पूरा हरिद्वार ही उजड़ जाएगा. व्यापारियों का कहना है कि घंटियां बजाकर हमारे द्वारा सरकार को जगाने का कार्य किया है. सरकार विकास के नाम पर हरिद्वार को उजाड़ना चाह रही है. हम ऐसा कार्य होने नहीं देंगे, चाहे हमें धरना, प्रदर्शन और आंदोलन ही क्यों न करना पड़े.
यह बोले सीएम
इधर, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि विकास के कार्य के लिए जो भी सरकार द्वारा कार्य किए जाएंगे, उसमें किसी को भी असमंजस में रहने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार सभी पक्षों से वार्ता करेगी. किसी को भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी, जो भी अच्छा रास्ता निकाला जा सकता है, उसे निकाला जाएगा.
क्या है पॉड टैक्सी जानें
जानकारी हो कि उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार जिले को बड़ी सौगात दी है. उत्तराखंड मेट्रो कॉरपोरेशन की ओर से हरिद्वार में पॉड टैक्सी चलाई जाएगी. इसके लिए यहां पर 20.4 किलोमीटर लंबा ट्रैक बनाया जाएगा. यह सब यहां पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलने के लिए किया जा रहा है. एक और बात यह कि यह भारत की पहली पॉड टैक्सी सेवा होगी.
कैबिनेट की बैठक में निर्णय
उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में सरकार ने हरिद्वार जिले को यह बड़ी सौगात दी है. 20.74 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर पर्सनल रैपिड ट्रांसिट सिस्टम के तहत पॉड टैक्सी चलाई जाएगी. इसे पीपीपी मोड पर तैयार किया जाएगा. इससे हरिद्वार में यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी. वहीं, यहां के पर्यटन उद्योग में भी चार चांद लग जाने की उम्मीद जतायी जा रही है.
यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: उधम सिंह नगर से दंपति का अपहरण करने वाले तीन गिरफ्तार, जानें- क्यों किया था किडनैप?