Uttarakhand News: हरिद्वार जनपद के रुड़की के भगवानपुर में डाडा जलालपुर में संतो द्वारा बुलाई गई हिंदू महापंचायत के मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला प्रशासन ने डाडा जलालपुर के 5 किलोमीटर के दायरे में धारा 144 लगा दी है. डीएम और एसएसपी का कहना है कि किसी भी कीमत पर क्षेत्र में माहौल बिगाड़ने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा कोई करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होगी.


क्या हुई कार्रवाई
दरअसल, भगवानपुर के डाडा जलालपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव अभी भी कायम है. ऐसे में कुछ संत जिन्होंने हरिद्वार में धर्म संसद का आयोजन किया था. उनके द्वारा 27 अप्रैल को हिंदू महापंचायत बुलाई गई है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी कड़े कदम उठाने की बात कही है. जिसके बाद डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर सारे सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया है. उधर हिंदू महापंचायत के आयोजकों का कहना है कि जिला प्रशासन ने इस मामले में 26 अप्रैल की शाम तक कार्रवाई की बात की थी. लेकिन अभी तक कार्रवाई हुई नहीं है और अभी भी कई दंगाई खुली हवा में सांस ले रहे हैं. इसीलिए 27 अप्रैल को हिंदू महापंचायत का आयोजन किया गया है. अब तक पुलिस 15 लोगों गिरफ्तार हो चुकी हैं. शेष सात लोगों की तलाश जा रही. कुछ लोग अज्ञात हैं, उनकी जांच की जा रही है. वहीं आज महापंचायत करने वाले कुछ लोगों की भी गिरफ्तारी जा रही है.


UP Weather Forecast: यूपी में आज से पड़ेगी 'लू' की मार, इस दिन मिल सकती है गर्मी से राहत, बारिश का है अनुमान


डीएम दिखे खासे गंभीर
भगवानपुर में बुलाई गई हिंदू महापंचायत मामले पर डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडे खासे गंभीर हैं. उनका कहना है कि क्षेत्र में माहौल शांतिपूर्वक बना रहे इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं. जिसके कारण इस हिंदू महापंचायत को पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है. अगर ऐसे में किसी ने इस क्षेत्र में आने की कोशिश की, तो कानून अपने तरीके से उस पर कार्रवाई करेगा. डीएम हरिद्वार ने यह भी कहा कि डाडा जलालपुर में रहने वाले लोग क्षेत्र में अमन चैन चाहते हैं. क्षेत्र के लोगों का कहना है कि वे अपने क्षेत्र को अखाड़ा नहीं बनने देंगे. लिहाजा क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए यह कदम उठाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-


Dharma Sansad: SC की सख्ती का असर, धारा 144 लागू, भारी पुलिस बल तैनात, ड्रोन से हो रही निगरानी