(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Yash Murder Case: हरिद्वार में यश हत्याकांड का खुलासा, पुलिस ने चचेरे भाई को किया गिरफ्तार
Murder Case: हरिद्वार पुलिस ने तीसरे दिन 17 वर्षीय मासूम की हत्या का खुलासा कर दिया है. जांच के दौरान पुलिस को चचेरे भाई पर संदेह हुआ. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया.
Uttrakhand Murder Case: उत्तराखंड में हरिद्वार की कनखल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नए साल के पहले दिन 17 वर्षीय यश उर्फ कृष की हत्या का मामला सामने आया था. पुलिस ने यश हत्याकांड का बुधवार को खुलासा कर दिया. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मृतक का चचेरा भाई ही निकला. चचेरे भाई ने अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में यश की हत्या कर दी थी. बता दें कि 1 जनवरी को यश का बैरागी कैंप स्थित शव मिलने से हड़कंप मच गया था. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई.
अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में हत्या
परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर पुलिस की टीमों का गठन हुआ. घटनास्थल से सीसीटीवी फुटेज को जुटाया गया. पुलिस को जानकारी मिली कि एक दिन पहले मृतक यश उर्फ कृष नए साल की खरीदारी करने अमित कटारिया के साथ कनखल निकला था. देर रात तक कृष घर वापस नहीं लौटा. अगली सुबह यश उर्फ कृष का बैरागी कैंप स्थित शव बरामद हुआ. शव को देखने से लग रहा था कि नृशंस तरीके से हत्या की गई है.
चचेरा भाई ही निकला मासूम का हत्यारा
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस का संदेह अमित कटारिया पर हुआ. पुलिस ने अमित कटारिया को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से पूछताछ में आरोपी टूट गया. उसने खुलासा किया कि अवैध संबंध और संपत्ति के लालच में कृष को रास्ते से हटाया. चचेरे भाई ने यश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. एसएसपी ने कहा कि आरोपी ने सबसे पहले शव को देखा था. आरोपी की निशानदेही पर मृतक का आईफोन और टीशर्ट बरामद हो गया है.