Uttarakhand News:  पश्चिमी उत्तर प्रदेश (West UP) के कुख्यात बदमाश सुनील राठी (Sunil Rathi) के नाम से सर्राफा कारोबारी से 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले का हरिद्वार (Haridwar) पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप चौहान समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों से हथियार भी बरामद किए हैं.


दहशत फैलाने के लिए पहले चलाई थी गोली


बताया जा रहा है कि प्रदीप चौहान कभी बैंक में काम करता था और एमएससी पास है और यूपी के बिजनौर जिले का निवासी है. प्रदीप ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से 26 जुलाई की शाम को सर्राफा कारोबारी पर गोली भी चलाई थी. गनीमत रही कि गोली सर्राफा कारोबारी के लैपटाप में धंस गई और उसकी जान बच गई. ज्वालापुर कोतवाली में एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया  कि प्रदीप चौहान को एक मामले में फैसले के लिए रुपयों की आवश्यकता थी इसलिए उसने हरिद्वार के मोरा तारा ज्वैलर्स के मालिक से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने की योजना बनाई. योजना को सफल बनाने के लिए उसने अपने चार साथियों का सहारा लिया और 26 जुलाई को सर्राफा कारोबारी पर गोली चलाने के बाद उसे फोन पर 50 लाख रुपए देने धमकी दी.


Balrampur News: सांप काटने से शख्स की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे भाई को भी सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत


कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने चार टीमें गठित की थी और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई थी. जांच के दौरान बीती रात पुलिस ने मुख्य आरोपी प्रदीप चौहान और उसके साथियों को रानीपुर झाल के पास से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों के पास एक पिस्टल, दो देशी तमंचे और घटना में इस्तेमा की गई कार भी बरामद की है.


ये भी पढ़ें -


UP Nikay Chunav 2022: गुटबाजी खत्म करने के लिए सपा की नई रणनीति, विधायकों के नेतृत्व में लड़ेगी निकाय चुनाव