Haridwar Crime News: हरिद्वार (Haridwar) के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक कारोबारी से आरबीआई अधिकारी (RBI Officer) बनकर 7 लाख की ठगी (Fraud) करने वाली शातिर महिला को पुलिस (Police) ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. पिछले साल सितंबर माहीने में महिला ने खुद को आरबीआई अधिकारी बताते हुए एसबीआई बैंक (SBI Bank) की डिस्पेंसरी हरिद्वार में स्थापित करने का झांसा देकर 7 लाख की ठगी की थी. इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. पूर्व में एक आरोपी गिरफ्तार (Arrest) हुआ था जिसके बाद महिला की भूमिका प्रकाश में आई थी. इसके बाद पुलिस ने महिला को दिल्ली (Delhi) से गिरफ्तार कर लिया है.
7 लाख की ठगी
सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोकेश कुमार निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर ने मनोज शर्मा और पांच अन्य आरोपियों के खिलाफ एसबीआई बैंक की डिस्पेंसरी खुलवाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में मनोज शर्मा पुत्र राजपाल निवासी मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
हुए चौंकाने वाले खुलासे
मनोज ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद पुलिस ने अन्य कई गंभीर धाराओं को बढ़ाया था. ये बात भी सामने आई थी कि गिरोह अक्सर लोगों को आरबीआई बैंक अधिकारी बनकर ठगने का काम करता है. इसमें टीना उर्फ स्वेता पत्नी संदीप निवासी भजनपुरा उस्मानपुर उत्तर पूर्वी दिल्ली की भूमिका सामने आई थी जो खुद को आरबीआई अधिकारी बताकर पीड़ित से मिली थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: