Uttarakhand Police Action: उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस की नजर सोशल मीडिया पर बनी हुई है. सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करने वालों को पुलिस तमंचे पर डिस्को करा रही है. बहादराबाद पुलिस ने युवक को अवैध तमंचे के साथ धर दबोचा. युवक का देसी तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए हरिद्वार पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कस रही है.


महंगा पड़ा तमंचा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने का शौक


पुलिस को सूचना मिली थी कि बढ़ेडी राजपूताना गांव का रहने वाला रहमान पिछले कुछ दिनों से पीतल के एक तमंचे को लेकर घूम रहा है. युवक ने तमंचे के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया था. हाल ही में आरोपी ने तमंचे को एक युवक की गर्दन पर लगाकर फोटो खिंचाई और अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया. फोटो वायरल होने के बाद बहादराबाद पुलिस ने संज्ञान लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सूचना के आधार पर आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा और निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया है.


Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड के आरोपियों ने नार्को टेस्ट कराने की दी सहमति, कोर्ट से मांगा 10 दिन का समय


गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही पुलिस


एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. देखा जा रहा है कि हत्यारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालकर शहर में भय फैला जा रहा है. पुलिस लगातार इस तरह के मामलों में कार्रवाई कर रही है. बहादराबाद थाना क्षेत्र के बढ़ेडी राजपूताना गांव का रहने वाला रहमान पुलिस की गिरफ्त में आया है और आरोपी के पास से तमंचा भी बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.