मेरठ के यात्रियों के साथ हरिद्वार पुलिस ने की मारपीट, वीडियो वायरल, पुलिस ने दी सफाई
Uttarakhand News: हरिद्वार पुलिस के ऊपर मारपीट का आरोप लगा है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मेरठ का का परिवार गंगा दशहरा पर हरिद्वार स्नान करने गया था.
Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार से पुलिस और यात्रियों की झड़प का वीडियो सामने आया है. वीडियो में पुलिस कर्मियों पर एक परिवार के साथ अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगा है. वहीं हरिद्वार पुलिस की तरफ से एक वीडियो जारी कर इस मामले में सफाई पेश की है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अब यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
हरिद्वार में यात्री और पुलिस कर्मियों के बीच धक्का मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारी ट्रैफिक जाम के बीच कार सवार एक परिवार और पुलिसकर्मी आपस में उलझ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मेरठ से हरिद्वार आए यात्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. घटना रविवार की है. जब मेरठ का परिवार गंगा दशहरा के मौके पर गंगा स्नान करने हरिद्वार आया था. बताया जा रहा है कि हरिद्वार में हाईवे पर इस बीच ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के हरिलोक तिराहे पर पुलिस ने एक कार सवार को वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा जिस पर कार सवार ने दरोगा के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी.
मामले में क्या बोलें हरिद्वार एसपी?
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें एक वीडियो में यात्री दरोगा को धमकी देता हुआ और अभद्रता करता हुआ नजर आ रहा है जबकि दूसरे वीडियो में पुलिसकर्मी आरोपी को धक्का देते हुए हिरासत में लेते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर मामला माने के बाद हरिद्वार पुलिस की काफी किरकिरी भी हो रही है. मामले में सफाई देते हुए एसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल का कहना है कि यात्री की ओर से पहले अभद्रता की गई थी. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक अवैध असलहा भी बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: Watch: Kanchenjunga Train Accident पर नेहा सिंह राठौड़ का सरकार पर निशाना, कहा- अब इस्तीफ़ा करा जारी…