Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बच्चा चोरी गैंग सक्रिय था जो लगातार बच्चों को चोरी कर रहा था पुलिस भी इस दिशा में लगातार काम कर रही थी. अचानक से इस बच्चा चोरी गैंग ने एक बच्चे को चोरी किया जिसके बाद पुलिस ने लगभग 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे खंगाले. इसके बाद इस गैंग को पकड़ा गया है. यह गैंग बच्चों को चोरी कर उनसे भीख मंगवाता था. या फिर उन्हें आगे भेज दिया करता था. इस गैंग के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है. एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने एबीपी लाइव से बात करते हुए बताया कि हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि इस बच्चा चोरी गैंग को हमने पकड़ लिया है.
हरिद्वार पुलिस लगातार गायब हो रहे बच्चों पर नजर बनाए हुए है. अब तक आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे चोरी हो चुके है. जिन्हें पकड़ने के लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है. इसी के साथ हरिद्वार पुलिस ने 'भीख नहीं शिक्षा' के नाम से एक अभियान चलाया है. भीख मांगने वाले बच्चों को शिक्षा देने के लिए स्कूलों में दाखिला करवाने का काम हरिद्वार पुलिस कर रही है.पुलिस ने बच्चा चोरों पर नकल कर दिए और इसी कड़ी में हरिद्वार पुलिस ने बच्चा चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. वहीं 1 साल के बच्चे को भी सकुशल बरामद कर उसके माता-पिता को सौंप दिया है.
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
9 अप्रैल को नाई सोता घाट से भिक्षा मांगने वाली एक महिला का 1 साल का बच्चा गायब हो गया था. सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति और एक महिला बच्चे को ले जाते हुए नजर आए.मामले में पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
5 दिनों तक चली खोजबीन के बाद पुलिस ने रुड़की के एक होटल से महिला और पुरुष को धर दबोचा साथ ही बच्चे को भी बरामद कर लिया.पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के दोनों सदस्य बच्चों को बेचने और भीख मंगवाने के लिए बच्चों को चुराते हैं. दोनों आरोपी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: छात्रा के साथ रेप के बाद आरोपी फरार, दो दिन तक पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस, परिजन लगाते रहे गुहार