Haridwar Crime: हरिद्वार में घर की पुताई के दौरान मजदूर ने गायब किए जेवर, चोरी से बचने के लिए उठाया खौफनाक कदम
Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी के आधार पर गिरफ्तार कर बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी का चौंकानेवाला खुलासा किया. बुजुर्ग महिला लापता नहीं हुई थी.
Haridwar Crime News: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में गुमशुदा हुई बुजुर्ग महिला का हरिद्वार पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. महिला गुशमुदा नहीं हुई थी बल्कि आरोपी ने चोरी के इल्जाम से बचने के लिए पथरी क्षेत्र की नहर में फेंक दिया था. बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दो दिन पहले लिखाई गई थी. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी वसीम पुत्र मीर हसन को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी हरिद्वार के पॉव धोई ज्वालापुर का रहनेवाला है. आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने का जेवर भी बरामद हुआ है.
बुजुर्ग महिला की गुमशुदगी मामले में चौंकानेवाला खुलासा
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बुजुर्ग महिला के पुत्र निखिल कुमार ने दो दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराई थी. तफ्तीश के दौरान पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. गुमशुदगी के वक्त घर पर बुजुर्ग महिला का पोता भी मौजूद था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. पता चला कि बुजुर्ग महिला ई-रिक्शा से एक व्यक्ति के साथ गई थी. ई-रिक्शा चालक से पूछताछ में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग महिला पथरी गंग नहर के पास गई थी.
सोने के जेवर उतरवाकर आरोपी ने गंग नहर में धकेला था
बुजुर्ग महिला के साथ निकले संदिग्ध वसीम से पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा हुआ. वसीम ने पूर्व में बुजुर्ग महिला के घर पुताई का काम करते हुए जेवर चोरी किए थे. चोरी का शक बुजुर्ग महिला को वसीम पर हो गया था. वसीम ने बुजुर्ग महिला को चोरी की घटना का पता लगाने के लिए झाड़-फूंक करने वाले बाबा का झांसा दिया. पथरी गंग नहर के पास सोने के जेवर उतरवाकर वसीम ने बुजुर्ग महिला को गंग नहर में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी से चोरी और छिनतई के जेवर बरामद कर लिया है.