एक्सप्लोरर
Advertisement
Haridwar News: हरिद्वार पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश, हत्या और लूटपाट की घटनाओं में थे शामिल
Haridwar News: हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे.
Haridwar News: हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है जो टारगेट बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे. इस गैंग में 9 बदमाश शामिल हैं, जिनमें से 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों में एक महिला भी शामिल है जो रेकी का काम करती थी. ये सभी बदमाश यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar), शामली (Shamli), और बिजनौर (Bijnor) इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े 6 बदमाश
हरिद्वार की रानीपुर कोतवाली में एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने इसका खुलासा करते हुए बताया कि इन बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए तीन थानों की पुलिस के साथ ही सीआईयू की टीम भी लगाई गई थी. बीती शाम मुखबिर की सूचना के आधार पर इन बदमाशों की गिरफ्तारी की गई. इनके पास से पांच देसी तमंचे और सात जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. एसपी के मुताबिक आरोपियों ने हरिद्वार जिले में सात लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
गैंग के तीन साथी फरार
गिरफ्तार बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी है. इनमें से कईयों के खिलाफ मर्डर और लूटपाट जैसी संगीन घटनाओं में कई मुकदमे दर्ज हैं. पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंग के तीन लोग अभी और फरार है जिनकी तलाश की जा रही हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही वो भी उनकी गिरफ्त में होंगे. फिलहाल पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion