Haridwar Police Encounter: लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से आरोपी हुआ घायल
UP News: हरिद्वार के लक्सर रोड पर लूट की वारदात का मास्टरमाइंड मोहित को पुलिस से मुठभेड़ में गोली लगने से घायल कर पकड़ा गया. मोहित ने पंजनहेड़ी गांव की दुकान में लूटपाट की थी.
Haridwar Crime News: हरिद्वार लक्सर रोड पर स्थित पंजनहेड़ी गांव में विगत दिनों हुई लूट की घटना और उसे पूर्व लूट की घटनाओं का मास्टरमाइंड बदमाश मोहित और पुलिस की देर रात सिद्धेश्वर महादेव मंदिर कनखल के पास मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस फायरिंग में पैर में गोली लगने से मोहित घायल हो गया. घायल अवस्था में मोहित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश मोहित द्वारा अपने साथियों के साथ लक्सर रोड पर स्थित पंजनहेड़ी गांव एक किराने की दुकान में घुसकर दुकानदार पर तमंचा तानते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.
यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की जांच की जा रही थी एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल का कहना है कि पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही थी तब पुलिस द्वारा एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया. परंतु उसके द्वारा मोटरसाइकिल को तेज गति से भागकर भगाने का प्रयास किया गया. मगर सिद्धेश्वरी मंदिर के पास इसकी बाइक स्लिप हो गई और इसके द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की.
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल
पुलिस ने जब इसे पकड़ने की कोशिश की तो इसके द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पूछताछ में बदमाश द्वारा दो लूट की घटना करने की बात काबुली गई है और इसके द्वारा अपने साथियों के नाम भी बताए गए है. जल्द ही पुलिस इन पर भी कार्रवाई करेगी. वहीं आरोपी के पास से जिंदा कारतूस और तमंचा भी बरामद हुआ है. आरोपी लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस को आरोपी की तलाश कई दिनों से थी.
ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा घोटाला, पैसे के लिए दोबारा कराई गई शादी, सचिव सस्पेंड