Uttarakhand Election 2022: चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले हो जाएं सावधान! हरिद्वार पुलिस के इस जाल से बचना बहुत मुश्किल
हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के लिए 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की गठित की गई हैं. पुलिस ने क्षेत्र में करीब 3,500 जवानों की फोर्स लगाने की योजना बनाई है.
Uttarakhand Assembly Election 2022: चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन ना हो और चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई गाइडलाइन का अनुपालन भी सख्ती से हो सके, इसके लिए हरिद्वार पुलिस ने कमर कस ली है. हरिद्वार पुलिस द्वारा जनपद के लिए 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की गठित की गई हैं. इन टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार पुलिस ने क्षेत्र में करीब 3,500 जवानों की फोर्स लगाने की योजना बनाई है. असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोगों और जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं या क्षेत्र में आदेशों का अनुपालन न करने वाले लोगों के खिलाफ हरिद्वार पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई भी अमल में लाई जा रही है.
लगातार कार्रवाई की जा रही-एसपी
हरिद्वार के एसपी क्राइम/यातायात मनोज कत्याल ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार में आचार संहिता लागू है और केंद्रीय स्तर पर भी कोरोना संक्रमण के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. वही निर्वाचन आयोग और शासन स्तर पर जो भी आदेश जारी हो रहे हैं इन सभी आदेशों का सख्ती से पालन कराने के लिए हरिद्वार में विभिन्न टीमें बनाई गई हैं. इसमें 33 टीमें एसएसटी और 33 टीमें एफएसटी की बनाई गई हैं. इन सभी टीमों द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. इन टीमों द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और जो भी शिकायतें मिल रही हैं उनपर भी कार्रवाई की जा रही है. अभी चुनाव को देखते हुए हरिद्वार में जनपद स्तर की फोर्स लगाई गई है. अन्य विभागों से भी फोर्स के लिए बात जारी है. चुनाव के दौरान करीब 3,500 जवान विभिन्न रैंक के ड्यूटी के लिए जनपद में लगाए जाएंगे.
बॉर्डर पर चेकिंग की जा रही-एसपी
एसपी मनोज कत्याल का कहना है कि पुलिस द्वारा गुंडा एक्ट में भी कार्रवाई की जा रही है. जो लोग चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं या जो असामाजिक गतिविधियों में लिप्त लोग हैं, उन सभी पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. कई लोगों को जिला बदर करने की कार्रवाई भी हाल ही में हरिद्वार पुलिस द्वारा की गई है. हरिद्वार की सीमा से लगे हुए बॉर्डर पर लगातार पुलिस द्वारा चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही मुख्य मार्गों के अलावा,अन्य छोटे मार्गों पर भी पुलिस द्वारा लगातार गश्त किए जा रहे हैं. आचार संहिता का किसी भी तरह कोई भी असामाजिक तत्व उल्लंघन ना कर सके इसके लिए हरिद्वार पुलिस लगातार सतर्क है.
शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा-एसपी
चुनाव को प्रभावित करने के लिए कई लोगों द्वारा अक्सर अवैध शराब का सहारा लिया जाता है और भारी मात्रा में चुनाव के दौरान लोगों को शराब बांटी जाती है. इसकी रोकथाम के लिए हरिद्वार पुलिस द्वारा लगातार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है. कई शराब तस्करों को हरिद्वार पुलिस द्वारा जिला बदर भी किया गया है और अवैध शराब की धरपकड़ हेतु हरिद्वार पुलिस की करवाई लगातार जारी है.
ये भी पढ़ें: