Swami Yeti Narasimhanand Statement: स्वामी यति नरसिंहानन्द द्वारा पैंगंबर मोहम्मद और कुरान  लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में धर्मनगरी हरिद्वार में मुस्लिम समुदाय दो दिन से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान भड़काऊ नारेबाजी करने का मामला सामने आया है. ऐसे में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लिए पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. हरिद्वार पुलिस ने सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे  प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चार अलग-अलग थानों में मुकदमा दर्ज किया गया है.


इस मामले पर जानकारी देते हुए हरिद्वार जनपद के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि  स्वामी यति नरसिंहानंद के स्पीच मामले में गाजियाबाद थाने में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं उसी का विरोध करने के लिए कुछ मुस्लिम संगठनों द्वारा विभिन्न स्थानों में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस का चार विभिन्न स्थानों पर हेट स्पीच की सूचना मिली थी. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


हेट स्पीच मामले में केस दर्ज
एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल हो रही हेट स्पीच मामले का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस के द्वारा अभियोग पंजीकृत किया गया है. इसमें चार विभिन्न स्थानों में अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जो इसमें सम्मिलित थे. पुलिस ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 


पुलिस ने इस मामले में धारा 191 ओर 96 बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया है. सभी आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है. एसएसपी ने कहा कि, इस मामले में सिडकुल, ज्वालापुर, लक्सर, कलियर थाना क्षेत्र में अभी हमें जो सूचना प्राप्त जो मिली थी उसके आधार पर अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. इसके साथ ही अगर अन्य जगहों पर जहां इस प्रकार की सूचनाएं हमें मिलेंगी या सोशल मीडिया इस तरह की गतिविधि देखने को मिलेगी तो उस पर तत्काल एक्शन लिया जाएगा. 


बता दें स्वामी यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में मोहम्मद पैगंबर और कुरान को लेकर विवादित बयान दिया था, जिसके बाद देख के कई हिस्सों में मुस्लिम समुदाय द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. 


2022 के चुनाव में हारी हुई सीटों पर सपा की नई रणनीति, जानें क्या है प्लान