Haridwar News: हरिद्वार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चेकिंग के दौरान एक किलो चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
Uttarakhand News: हरिद्वार पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है. श्यामपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 1 किलो चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
Haridwar Drug Smugglers Arrested: उत्तराखंड में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में हरिद्वार पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी को अंजाम दिया है. चेकिंग के दौरान एक कार से एक किलो चरस को बरामद हुआ है. पुलिस ने चरस के साथ तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. चरस की कीमत का आंकलन किया जा रहा है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त दिशा निर्देश दिए हैं कि साल 2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त किया जाए. इसी क्रम में हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है चेकिंग के दौरान पुलिस ने i20 कार को रोका जिसमें एक किलो चरस बरामद की गई. साथ ही तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में से एक का सिलेक्शन मर्चेंट नेवी में हुआ है और दो आरोपी देराहदून में ग्राफिक एरा के सेकेंड ईयर के छात्र है. इनके द्वारा चरस को हल्द्वानी से लाया जा रहा था.
एक आरोपी का मर्चेंट नेवी में हुआ था सिलेक्शन
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल का कहना है कि चंडीगढ़ चौकी पर चेकिंग के दौरान एक i20 कार को रोका गया. जिसमें तीन लोग सवार थे, चेकिंग के दौरान कर से एक किलो चरस बरामद की गई. इन छात्रों द्वारा देराहदून में ग्राफिक एरा में चरस को बेचा जाना था. पकड़े गए आरोपियों में से एक का मर्चेंट नेवी में सिलेक्शन हुआ है, इसका हमारे द्वारा पता किया जा रहा है. जबकि दो अन्य आरोपी देराहदून में ग्राफिक एरा के सेकेंड ईयर के छात्र है. इनके द्वारा चरस को हल्द्वानी से लाया गया है. हमारे द्वारा जांच की जा रही है किन लोगों को इन छात्रों द्वारा चरस बेचा जाना था जल्द ही इस मामले में और भी गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Noida Murder News: नोएडा में ईरानी महिला की चाकूओं से गोदकर हत्या, पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार