UP News: हरिद्वार (Haridwar) में छह साल के एक बच्चे के अपहरण (Kidnapping) मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बच्चे को 9 दिन पहले देवबंद (Deoband) से बरामद कर लिया गया था लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई थी. एसएसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. पुलिस को इस मामले में रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया.
हरिद्वार एसपी (सिटी) ने अपहरण के इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह बेलवाला रोड इलाके की घटना है जहां से 9 दिसंबर को छह साल का बच्चा अपने घर से लापता हो गया था. परिजनों ने इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. एसपी ने बताया कि पुलिस की पहली प्राथमिकता बच्चे को सकुशल बरामद करना था. पुलिस ने टीम लगाकर 16 तारीख को बच्चों को उत्तर प्रदेश के देवबंद से सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए और टीमें लगा दीं. इसी दौरान उन्हें एक बाइक मिली जिसका इस्तेमाल बच्चे के अपहरण में किया गया था.
चोरी की बाइक ने ऐसे अपहरणकर्ताओं को पकड़ाया
एसपी ने बताया कि यह चोरी की बाइक थी जिससे बच्चे का अपहरण कियाा गया था. पुलिस ने इस सिलसिले में दो चोरों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन्हीं दोनों की निशानदेही पर बच्चे के अपहरण में शामिल दो आरोपियों विशाल और मनीष को गिरफ्तार किया. इन दोनों अपहरणकर्ताओं ने बताया कि उनकी रिश्ते की एक बुआ ने बच्चा गोद लेने की बात कही थी और इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने इस मामले में आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया. तीनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा.
ये भी पढ़ें -