Haridwar News: धर्मनगरी हरिद्वार में शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. वहीं हरिद्वार स्थित थाना बहादराबाद क्षेत्र में भोरी डेरा में एक मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है घायलों का हालचाल जानने के लिए हरिद्वार के जिला अधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंचे. वहीं मौसम वैज्ञानिकों द्वारा भी राज्य में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.


डीएम और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर लोगों से वार्ता की और तुरंत हादसे में बचे हुए लोगों को अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के आदेश दिए. यही नहीं मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने पूरे मामले में और शासनादेश के अनुसार मृतकों को और घायलों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. डीएम एसएसपी के अनुसार प्रशासन और पुलिस की पहली कोशिश घटना में दबे लोगों को सकुशल बचाना है इसके बाद मुआवजे का ऐलान किया जाएगा. भारी बारिश के चलते सुखी नदी में एक ट्रक बह गया था.


क्या बोले मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने एबीपी लाइव को बताया कि एक अगस्त को भारी बारिश होने के आसार हैं, इसे देखते हुए बिक्रम सिंह ने हिदायत देते हुए कहा है की, इस दौरान पर्वतीय जिलों में यात्रा करने से बचें इसके अलावा भूस्खलन और संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात के समय में भी सतर्कता से रहे सफर के दौरान नदी वा बरसाती नालों को पार करते हुए ध्यान दें जलस्तर देखते हुए ही उनको पार करें. बता दें कि कई जिलों में रेड अलर्ट को देखते हुए कई स्कूलों और आंगनबाड़ियों को भी बंद कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें: CM Yogi से 'अनबन' के बीच अनुप्रिया पटेल ने इस नेता की तारीफ की, अखिलेश-मायावती को लेकर कही ये बात