Haridwar News: हरिद्वार में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने बारात में नाच रहे बारातियों पर कार चला दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 31 लोग घायल हो गए हैं. इसके अलावा दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनको हायर सेंटर रेफर किया गया है. घटना से गुस्साई भीड़ ने स्कॉर्पियो चालक से मारपीट की और उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया
दरअसल, बहादराबाद धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलडा से आई बारात के स्वागत के समय स्कॉर्पियो कार ने बारातियों को टक्कर मार दी. स्कॉर्पियो बहादराबाद से धनोरी की तरफ जा रही थी. घटना में एक बैंड वाला जिसका नाम सागर निवासी रायसी थाना लक्सर की मौत हो गई. साथ ही दुर्घटना में कुल 31 लोग घायल हुए हैं. मौके पर पहुंचे सीओ निहारिका सेमवाल और थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने फोर्स के साथ पहुंचकर घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया.
कैसे हुआ हादसा?
हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के धनौरी रोड पर स्थित सरदार फार्म हाउस में ग्राम बेलड़ा से आई एक बारात गेट पर ही पहुंची थी और बारात के स्वागत सत्कार की तैयारी चल रही थी. लोग गानों की धुन पर मदमस्त होकर नाच रहे थे. इसी दौरान बहादराबाद की ओर से तेज गति से आती स्कार्पियो कार ने सड़क किनारे नाच रहे बारातियों पर कार चढ़ा दी. ऐसा नहीं कि कार ने एक या दो बाराती को टक्कर मारकर रुक गई बल्कि कार इतनी रफ्तार में थी कि उसने बैंड वाले और बारातियों को बुरी तरह से रौंद दिया. इस दुर्घटना में एक बैंड वाले की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 31 बारातियों को गंभीर चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने कार सवार युवकों को हिरासत में ले लिया.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि ये बहादराबाद थाना क्षेत्र का मामला है. सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच गई थी. घायलों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया, काफी लोगों की स्थिति ठीक है और दो-तीन लोग गंभीर हैं, जिनका उपचार अभी चल रहा है. एक को एम्स में रेफर किया गया है, और एक की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें:-