Haridwar Robbery Case: हरिद्वार जिले के श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में करोड़ों की डकैती के मामले में पुलिस ने चौथे फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी हरियाणा के यमुनानगर से की गई, पुलिस ने आरोपी अमन कांबोज को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के पास से 13,500 रुपये की नकदी और डकैती के बाद खरीदा गया एक मोबाइल फोन बरामद किया है. हालांकि, गैंग का सरगना सुभाष अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं.


इस संबंध में जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि, एक सितंबर को हरिद्वार के श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में पांच हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े डकैती डाली थी. डकैतों ने शोरूम से बड़ी मात्रा में नकदी और ज्वेलरी लूट ली थी, जिसकी कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई थी. पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और बदमाशों की धरपकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया.


डकैतीकांड का चौथा आरोपी गिरफ्तार
रविवार रात पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान गैंग का एक सदस्य, सतेंद्र पाल उर्फ लक्की, मारा गया था. इसके बाद सोमवार को दो और आरोपियों, गुरदीप सिंह उर्फ मोनी और जयदीप सिंह उर्फ माना, को बहादराबाद क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, गिरोह के मुख्य सरगना सुभाष और उसका साथी अमनदीप फरार हो गए थे. 


डकैती के बाकी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएसपी डोबाल ने चार विशेष टीमों का गठन किया था. इन टीमों को पूरे राज्य और पड़ोसी राज्यों में आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए गए थे. पुलिस टीम, जिसमें रुड़की कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, मुख्य आरक्षी राजवर्धन, मुकेश, सुनील और सतेंद्र शामिल थे, पुलिस ने यमुनानगर हरियाणा के खंडवा चौक से बुधवार की देर शाम अमन कांबोज को गिरफ्तार किया. 


पूछताछ में आरोपी ने दी अहम जानकारी 
पूछताछ के दौरान अमन कांबोज ने बताया कि उसे इस डकैती में शामिल होने के एवज में 50,000 रुपये दिए गए थे. इनमें से उसने 25,000 रुपये का एक मोबाइल फोन खरीदा, जबकि बाकी रकम उसने व्यक्तिगत खर्चों में इस्तेमाल कर ली. पुलिस ने अमन के पास से 13,500 रुपये की नकदी बरामद की है, जो डकैती के हिस्से से बची हुई थी. अमन ने यह भी खुलासा किया कि गैंग का सरगना सुभाष और अन्य साथी अभी भी फरार हैं. गिरोह ने डकैती के दौरान लूटे गए माल को बांटने की योजना बनाई थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गैंग के कई सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. 


गैंग का मुख्य सरगना सुभाष अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी तलाश के लिए विशेष पुलिस टीमें लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश दे रही हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सुभाष को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबालने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें हर संभव प्रयास कर रही हैं और मामले की जल्द ही पूरी तरह से सुलझा लिया जाएगा. इस डकैती ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में भय का माहौल पैदा कर दिया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता और तेज कार्रवाई से मामला तेजी से सुलझाया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: IND VS BAN: बारिश की वजह से भारत-बांग्लादेश मैच पर पड़ेगा असर? ग्रीन पार्क स्टेडियम में ये तैयारियां