Uttarakhand News: उत्तर प्रदेश में बनारस के काशी विश्वनाथ कॉरिडोर (Kashi Vishwanath Corridor) और मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल कॉरिडोर (Mahakal Corridor) के बाद अब उत्तराखंड में भी राज्य सरकार द्वारा धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) के हर की पौड़ी को भी कॉरिडोर (Har Ki Pauri corridor) बनाने की तैयारी की जा रही है. बुधवार को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण (Haridwar Roorkee Development Authority) में इसको लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में गढ़वाल कमिश्नर द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने की रूपरेखा तैयार की जाए. इसके अलावा बैठक में अवैध कॉलोनियों को लेकर एक टीम का गठन किया गया है.
प्राधिकरण को दी गई अनुमति
गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार का कहना है कि, हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण में बैठक की गई. इस बैठक में 17 प्रस्ताव पर चर्चा हुई. सबसे महत्वपूर्ण विषय हरिद्वार हर की पौड़ी कॉरिडोर बनाने का रहा. इसको लेकर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण को अनुमति दी गई है कि कॉरिडोर बनाने की पूरी योजना बनाई जाए ताकि हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अच्छी सुविधा मिल सके. कमिश्नर ने बताया कि, मेरे द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. गढ़वाल कमिश्नर का कहना है कि आज देश में कई धार्मिक स्थानों पर कॉरिडर विकसित किए जा रहे हैं. हरिद्वार कॉरिडोर काफी आकर्षण का केंद्र भी होगा.
अवैध कॉलोनियों को लेकर टीम
बैठक में अवैध कॉलोनियों को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. इसको लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार का कहना है कि अवैध कॉलोनियों का विषय बैठक में आया है. कई अवैध कॉलोनियां ऐसी हैं जिनमें कंपाउंडिंग करने में कठिनाई आ रही है. इसको लेकर एक कमेटी बनाई गई है ताकि इसका जल्द निस्तारण हो सके. उनका कहना है कि विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री योजना के तहत आवास बनाए गए हैं उसको जल्द अलॉट करने के निर्देश मेरे द्वारा दिए गए हैं.