हरिद्वार हरिहर आश्रम में तीन दिवसीय दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा सनातन था, है और रहेगा जो बचेगा वही सनातन है. संत समाज भी मोहन भागवत के इस बयान का समर्थन कर रहे हैं. संतों ने कहा कि सनातन धर्म सदियों पुराना है. मुसलमानो के पूर्वज भी सनातन धर्म से जुड़े थे जो सनातन धर्म का विरोध कर रहे हैं इनको जल्द ही ऐसा सबक मिलेगा की यह सनातन धर्म का विरोध ना कर सकें.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत रवींद्रपुरी महाराज का कहना है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत सनातन धर्म की रक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा सनातन था है और रहेगा जो बचेगा वही सनातन है. जो पार्टी सनातन का विरोध कर रही है उनको बहुत जल्द ऐसा सबक मिलेगा कि वह सनातन का विरोध नहीं कर सकेगी. संघ प्रमुख मोहन भागवत जो कहते हैं वह मन से कहते हैं. उन्होंने कहा था हिंदुस्तान में सभी सनातनी हैं, यह बात सही है. जितने भी हमारे मुसलमान भाई हैं, सब हिंदू थे जब मुगल भारत में आए तब वह मुसलमान बने. सनातन का विरोध करने वाले 2024 चुनाव के बाद मुस्लिम देशों में भाग जाएंगे और भारत में राम राज्य स्थापित होगा.
वहीं आनंद अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर बालकानंद महाराज का कहना है कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने जो कहा है यह सत्य है. चारों वेद इसे प्रमाणित करते हैं की जब से सृष्टि का निर्माण हुआ है तब से सनातन है. सनातन कहीं से आया नहीं है, सनातन पूरी सृष्टि का केंद्र है सनातन है और हमेशा रहेगा.