Uttrakhand News: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आया संत-समाज, कहा- भारत का हिंदू राष्ट्र बनना जरूरी
Haridwar News: महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री विद्वान पंडित हैं. हनुमान जी की कृपा उनके ऊपर है. उनको विवादों के घेरे में डालना उचित बात नहीं है.
Dhirendra Shastri Controversy: बागेश्वर धाम और पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) इस दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. अब हर तरफ उनके दिव्य दरबार की चर्चा हो रही है. भक्त उन्हें इश्वर का अवतार मान रहे हैं तो कुछ लोग अंधविश्वास बढ़ाने वाला कह रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहिए. इसके लिए देश के साधु, संत और हिंदूवादी लोग उनके समर्थन में आगे आएं. धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन हरिद्वार (Haridwar) का संत समाज भी कर रहा है.
गौरव का क्षण होगा भारत को हिंदू राष्ट्र बनते देखना
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने धीरेंद्र शास्त्री के बयान का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि भारत का हिंदू राष्ट्र बनना बहुत जरूरी है, क्योंकि भारत राम और कृष्ण का देश है. उन्होंने कहा कि संत महात्मा कई सालों से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने में लगे हुए हैं. लेकिन, जब तक सरकार नहीं चाहेगी, भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता. जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा तो वह क्षण हमारे लिए गौरव का होगा. धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वाले लोगों पर महंत रविंद्र पुरी का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री विद्वान पंडित हैं. हनुमान जी की कृपा उनके ऊपर है. उनको विवादों के घेरे में डालना उचित बात नहीं है. उन्होंने कहा कि श्याम मानव का काम यही है कि वो सनातन धर्म से जुड़े साधु-संतों के पीछे पड़े रहते हैं. हम श्याम मानव का विरोध करते हैं.
पूरे देश की जनता खड़ी है धीरेंद्र शास्त्री के साथ
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर ललितानंद गिरि का कहना है कि धीरेंद्र शास्त्री ने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की है. भारत का संत या नागरिक कोई भी हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करता है तो साधु संत ही नहीं पूरे देश की जनता उनके साथ खड़ी है. भारत में हिंदुओं की जनसंख्या सबसे ज्यादा है. साधु संतों के हर मंच पर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की चर्चा होती है. साधु संत प्रधानमंत्री से समय-समय पर हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग करते हैं. एक दिन ऐसा जरूर आएगा, जब भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा. धीरेंद्र शास्त्री का विरोध करने वालों पर ललितानंद गिरि का कहना है कि उनपर आरोप लगाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें और जो दूसरे धर्म हैं उनके ऊपर कुछ बोलें. सिर्फ हमारी सनातन परंपरा से जुड़े हुए लोगों के बारे में न बोलें.
यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर ओम प्रकाश राजभर का विवादित बयान, कहा- 'राम रहीम जैसा होगा हश्र'