Haridwar: गंगा में गंदगी का अंबार देख बिफरे BJP के पूर्व MLA, अधिकारियों को लगाई फटकार
हरिद्वार में गंगा नदी में गंदगी का अंबार लग गया है. इसकी वजह उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग द्वारा सती घाट गंग नहर को बंद कर दिया जाना है. अधिकारियों ने बताया कि किसी काम के कारण नहर बंद है.
Uttarakhand News: भारत सरकार गंगा नदी (Ganga) को स्वच्छ करने के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च करने की बात कर रही है वहीं धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारी भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग (UP Irrigation Department) द्वारा हरिद्वार सती घाट गंग नहर को बंद किया गया है जिस कारण वहां गंदगी का अंबार देखने मिल रहा है. बीजेपी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता संजय गुप्ता अपने कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को मौके पर जमकर लताड़ लगाई.
संजय गुप्ता का कहना है कि हमारी सरकार गंगा की निर्मलता के लिए लगातार काम कर रही है. गंगा में फैली गंदगी के लिए उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा है. लोगों में इसको लेकर आक्रोश बढ़ा तो अधिकारियों ने कहा कि बुधवार से सफाई की जाएगी. संजय गुप्ता ने कहा, 'गंगा में गंदगी देखकर बाहर से आने वाले यात्रियों में एक गलत संदेश जा रहा है. यहां देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं. मैंने हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से भी बात की है. अधिकारियों को फटकार लगाई गई है. अगर कल अधिकारियों द्वारा सफाई व्यवस्था नहीं की जाती तो मैं खुद अपने कार्यकर्ताओं के साथ गंगा में उतर कर साफ-सफाई कराउंगा औऱ अधिकारियों की शिकायत करूंगा.'
एसडीओ ने उच्च अधिकारियों का हवाला दे टाल दिया सवाल
उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक गंगा में फैली गंदगी को हटाने के सवाल पर गोलमोल जवाब देते नजर आए. उन्होंने कहा, 'इसके बारे में उच्च अधिकारी ही जवाब दे सकते हैं. जैसे ही उच्च अधिकारियों से अनुमति मिलती है वैसे ही कार्य किए जाते हैं. हम छोटे अधिकारी हैं. इस नहर को बंद करने का प्रावधान नहीं है क्योंकि इससे बड़ी नहर जुड़ती है लेकिन कुछ काम के कारण इसे बंद करना पड़ा.' सफाई के सवाल पर एसडीओ ने कहा, 'जब ऊपर से बजट आएगा तभी हम सफाई कराएंगे.'
ये भी पढ़ें -