(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar News: अब स्कूलों में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे टीचर्स, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला
Haridwar News : हरिद्वार में स्कूलों में शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. शिक्षकों को कक्षा के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. हरिद्वार के डीएम ने ये आदेश जारी किया है.
Haridwar News : उत्तराखंड के हरिद्वार में स्कूलों में शिक्षक मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. शिक्षकों को कक्षा के अंदर फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी. स्कूल में आने के बाद उन्हें अपना मोबाइल स्कूल के प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा. ऐसे नहीं होने पर कार्रवाई हो सकती हैं. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने ये आदेश जारी किया है. ये आदेश यहां के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के शिक्षकों के लिए है.
कक्षा में फोन ले जाने की अनुमति नहीं
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरिद्वार ज़िला प्रशासन के नए निर्देशों के बाद स्कूल शिक्षकों को मोबाइल फोन कक्षा में ले जाने की अनुमति नहीं होगी. इस आदेश के बारे में जानकारी देते हुए हरिद्वार के DM विनय शंकर पाण्डेय ने बताया, “शिक्षक मोबाइल फोन स्कूल के प्रधानाचार्य के पास जमा कराएंगे. ये आदेश सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में लागू होगा.” ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि शिक्षक अपना पूरा ध्यान बच्चों को पढ़ाई पर लगा सके.
हरिद्वार के डीएम ने जारी किया आदेश
दरअसल जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे को पिछले काफी समय से इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि शिक्षक क्लास में बच्चों को पढ़ाने से ज्यादा अपने मोबाइल पर ध्यान दे रहे हैं. इन शिकायतों के बाद ही डीएम ने ये आदेश दिया है. इसके साथ ही डीएम खुद भी स्कूलों का औचक निरीक्षण कर सकते हैं. ऐसे में अगर किसी शिक्षक के पास फोन मिलेगा तो वो इसका खुद जिम्मेदार होगा.
यह भी पढ़ें: