Haridwar kumbh: कल होने वाले शाही स्नान के लिये अखाड़ों का समय, स्थान तय किया गया, पढ़ें पूरी जानकारी
हरिद्वार में शाही स्नान के लिये अखाड़ों के लिये मार्ग और समय का एलान कर दिया गया है. इसके लिये पूरे योजनाबद्ध तरीके से रूट तय किया गया है.
हरिद्वार: हरिद्वार में महाकुंभ चल रहा है. इस बीच शाही स्नान के लिए तमाम तरह की तैयारियां की गई हैं. वहीं, 14 अप्रैल को शाही स्नान के लिए अखाड़ों की पेशवाई का स्थान और समय तय कर दिया गया है.
इसके तहत निरंजनी अखाड़ा सबसे पहले शाही स्नान करेगा.
आने का मार्ग
8:30 पर निरंजनी अखाड़ा का प्रस्थान शुरू होगा. जो शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी (ये सामान रखने का स्थान है) होते हुए शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 10:15 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
10:45 पर निरंजनी अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी (सामान उठाने का स्थान) होते हुए केशव आश्रम तिराहा से शंकराचार्य चौक होते हुए अपने अखाड़े में पहुंचेंगे.
जूना अखाड़ा
आने का मार्ग
8:30 पर जूना अखाड़ा का प्रस्थान शुरू होगा. 9:20 पर शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी (ये सामान रखने का स्थान है) होते हुए. शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 10:50 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
11:20 पर जूना अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप से (सामान उठाने का स्थान) होते हुये सीधे छावनी पहुंचेंगे.
महानिर्माणि अखाड़ा
9:30 पर महानिर्माणि अखाड़े का प्रस्थान शुरू होगा. ये भी शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी (ये सामान रखने का स्थान है) होते हुए शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 11:50 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
12:20 पर अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप (सामान उठाने का स्थान) होते हुए केशव आश्रम तिराहा से शंकराचार्य चौक होते हुए अपने अखाड़े में पहुंचेंगे.
बैरागी अखाड़े
निर्माणी अणि
निर्मोही अणि
दिगम्बर अणि
आने का मार्ग
10:30 पर बैरागी अखाड़ों बैरागी कैम्प से प्रस्थान शुरू होगा. 11:15 पर बैरागी कैंप से चंडीघाट चौरहा होते हुए रोडी रैंप, शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 12:40 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
1:30 बजे ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप से (सामान उठाने का स्थान) केशव आश्रम होते सीधे छावनी पहुंचेंगे.
पंचायती बड़ा उदासीन
12 बजे बड़ा उदासीन अखाड़ा का प्रस्थान होगा. जो शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी होते हुए, शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 2:50 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
3:20 बजे पर अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप (सामान उठाने का स्थान) होते हुए केशव आश्रम तिराहा से शंकराचार्य चौक होते हुए अपने अखाड़े में पहुंचेंगे.
पंचायती नया अखाड़ा
2:25 बजे पर नया उदासीन अखाड़ा का प्रस्थान होगा.
जो शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी होते हुए, शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 4:35 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
5:05 बजे पर अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप (सामान उठाने का स्थान) होते हुए केशव आश्रम तिराहा से शंकराचार्य चौक होते हुए अपने अखाड़े में पहुंचेंगे.
श्री निर्मल अखाड़ा
2:15 बजे पर निर्मल अखाड़े का प्रस्थान होगा. जो शंकराचार्य चौक होते हुए चंडीघाट चौरहा, रोडी होते हुए, शौल पूल से ब्रह्मकुंड पहुंचेंगे और 5:00 पर शाही स्नान करेंगे.
जाने का मार्ग
5:30 बजे पर अखाड़ा ब्रह्मकुंड से स्नान करके रोडी रैंप (सामान उठाने का स्थान) होते हुए अपने अखाड़े में पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें.