Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में सनातन परंपरा की आस्था का प्रतीक अयोध्या में श्री राम मंदिर भव्य रूप से बनकर तैयार होने जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा मंदिर के उद्घाटन की तारीख का एलान किया गया है. देश और विदेशों में रहने वाले सनातन परंपरा से जुड़े लोगों में इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में देश की सबसे बड़ी कांवड़ यात्रा भी राम मय नजर आ रही है, क्योंकि कांवड़ियों द्वारा बनाई जा रही राम मंदिर की कांवड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है.


राम मंदिर की भव्य कांवड़ बनाने वाले कारीगर नरेश कुमार साहू का कहना है कि मुझे लगभग 36 वर्ष हो गए हैं. इस कार्य को करते हुए पूरे भारत से मुझे लोग कार्य करने के लिए बुलाते हैं. इनका कहना है कि कांवड़ मेले में मंदिरों की कांवड़ बनाने की प्रेरणा मुझे केदारनाथ त्रासदी के बाद मिली हमने केदारनाथ के उस स्वरूप को दिखाने का प्रयास किया जो वास्तविक है. मेरे द्वारा बनाई गई केदारनाथ की कांवड़ को काफी लोगों ने सराहा इनका कहना है कि मैंने कभी भी इन मंदिरों के दर्शन नहीं किए, मगर उसके बावजूद भी में इन मंदिरों की कांवड़ बनाता हूं भगवान मुझे खुद इसकी प्रेरणा देते हैं.


महंत गोविंद दस महाराज ने पीएम मोदी को लेकर किया ये दावा


राम मंदिर की भव्य कांवड़ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े के सचिव महंत गोविंद दस महाराज का कहना है कि अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर को लेकर देश ही नहीं विदेशों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है. जल्द ही राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. कांवड़ मेले में कांवड़ियों द्वारा राम मंदिर की भव्य झांकी श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़े में बनाई गई है. कांवड़ मेला भी राम मय हो गया है, राम मंदिर की कांवड़ देखकर राम प्रेमी आनंद की अनुभूति कर रहे हैं. इनका कहना है कि हर हिंदू के मन में राम मंदिर विराजमान है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सनातन धर्म को बढ़ावा दे रहे हैं. हमें लगता है आने वाले समय में हर व्यक्ति के मन में सनातन धर्म विराजमान हो जाएगा.


भगवान राम लोगों के मन करते हैं वास


उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को लेकर जिस तरह से सनातन परंपरा से जुड़े लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. इससे जाहिर होता है कि भगवान राम लोगों के मन में वास करते हैं तभी तो कांवड़ मेला भी भगवान राम के रंग में रंगता नजर आ रहा है. हर कोई भगवान राम के भव्य मंदिर की झांकियों को देखकर अयोध्या में बन रहे श्री राम के मंदिर के रूप में दर्शन कर अपने आप को भाग्यशाली मान रहे हैं.


ये भी पढ़ें: UP News: राम नगरी अयोध्या में इस जगह बिना मूर्ति के होती है पूजा, पीएम मोदी भी टेक चुके हैं माथा