UP News: देश में कई स्कूलों में डिजिटल माध्यम से छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है लेकिन आज भी कई सरकारी स्कूल ऐसी शिक्षा से वंचित हैं. इस बीच हरिद्वार पुलिस लाइन (Haridwar Police Line) में शुरू की गई पुलिस मॉडर्न स्कूल में एसएसपी अजय सिंह ने खास पहल की है. इस पहल के तहत बच्चों के भविष्य को देखते हुए स्मार्ट क्लास (Smart Class) की शुरुआत की गई. इस क्लास में बच्चे डिजिटल माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे. एसएसपी ने स्कूल में छात्र-छात्राओं के साथ बैठकर स्मार्ट क्लासेज को लेकर बच्चों को जानकारी दी.  



बी गार्ड कम्पनी भगवानपुर द्वारा स्कूल को स्मार्ट क्लासेज के लिए स्मार्ट पैनल टच स्क्रीन प्रोजेक्टर और फर्नीचर दिए गए. इसका उद्घाटन करने पहुंचे एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि पुलिस मॉडर्न स्कूल में पहले स्मार्ट लैब बनाई गई थी, आज स्कूल में स्मार्ट क्लास भी शुरू की जा रही है. इसके माध्यम से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलेगा. डिजिटल क्लास की शुरुआत हुई है. आगे भी इसी तरह से डिजिटल क्लास चलाई जाएगी जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सके.


स्कूल के टीचर-स्टूडेंट्स में दिख रहा उत्साह

स्कूल में स्मार्ट क्लास शुरू होने पर टीचर और छात्र भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. स्कूल की टीचर का कहना है कि स्मार्ट क्लास शुरू होने से बच्चों को इसका काफी फायदा देखने को मिलेगा. स्मार्ट क्लास में बच्चे अच्छी तरह से पढ़ पाएंगे. बच्चे प्रतियोगिता परीक्षा में इस क्लास के माध्यम से अच्छा रिजल्ट लाएंगे. स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं क्लास के छात्र का कहना है कि डिजिटल क्लास में हमें पढ़ाई करने में काफी आसानी होगी क्योंकि आज के वक्त में बिना तकनीक पढ़ाई करना काफी कठिन हो गया है. ऐसे में डिजिटल क्लास के जरिए पढ़ाई आसान हो जाएगी.  


ये भी पढ़ें -


Mainpuri Bypoll: सपा की जनसभा में नीतीश कुमार का संदेश लेकर पहुंचे केसी त्यागी, 2024 पर क्या कह दिया?