हरिद्वार: यदि आप महाकुंभ के दौरान हरिद्वार आ रहे हैं तो राम सेतु पत्थर के दर्शन करना बिल्कुल ना भूलें. हरिद्वार महाकुंभ के दौरान त्रेता युग में जो पत्थर श्री राम के नाम से पानी में तैर रहा था वही पत्थर महाकुंभ में भी पानी में तैरता आपको मिल जाएगा. जूना अखाड़े की छावनी में हजारों साल पुराना पत्थर पानी में तैर रहा है जो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना है.


साधारण नहीं है ये पत्थर
कहा जा रहा है कि ये वही पत्थर है जिसका प्रयोग लंका विजय से लिए पुल बनाने में किया गया था. पत्थरों से बने पुल के जरिए वानर सेना ने लंका पर आक्रमण किया था. महंत दौलत गिरी की कई पीढ़ियां इस पत्थर की देखभाल कर रही हैं. शुरुआत से ही ये पत्थर इन्हीं के पास है. महंत दौलत गिरी बताते हैं की ये पत्थर साधारण नहीं है. जो पानी में तैर रहा है उसे भगवान श्री राम ने छुआ था.


ये भी पढ़ें:



रवि किशन ने प्रशांत किशोर के लीक ऑडियो को लेकर कही बड़ी बात, बोले- हो गई ममता 'दीदी' की हार की पुष्टि