Haridwar: हरिद्वार में हनुमान जयंती के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 लोगों को किया गिरफ्तार
Haridwar News: हरिद्वार में हनुमान जयंती के दौरान जुलूस पर हुए पथराव की घटना के मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
![Haridwar: हरिद्वार में हनुमान जयंती के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 लोगों को किया गिरफ्तार Haridwar stone-pelting incident during Hanuman Jayanti procession in Bhagwanpur area 11 people arrested Uttarakhand Haridwar: हरिद्वार में हनुमान जयंती के दौरान शोभा यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, 11 लोगों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/49611496c103846b29f7ee7ca23f2f7b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haridwar Latest News: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) में हनुमान जयंती के दौरान जुलूस पर हुए पथराव की घटना के मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा और शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए गांव में पर्याप्त बल मौजूद हैं. स्थानीय लोगों के साथ बैठक की जा रही है. गांव फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है.
बता दें कि शनिवार को हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्रा निकाली गई थी. इसी दौरान शाेभायात्रा पर पथराव किया गया था. मामला हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र का है.
जानें क्या था मामला
बता दें कि उत्तराखंड के हरिद्वार में हनुमान जयंती पर निकाले गए जुलूस पर पथराव के दौरान करीब दस लोग घायल हुए थे. ये जुलूस बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाला गया था. जब जुलूस भगवानपुर गांव के पास पहुंचा तो भीड़ पर घरों से पथराव किया गया. ये पथराव दादा पट्टी गांव के पास हुआ था.
वहीं दूसरी ओर ऐसी ही एक घटना दिल्ली के जहांगीरपुर के सी-ब्लाक में सामने आई, जहां पर हनुमान जयंती की जुलूस के दौरान कुछ लोगों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद मामला गरम हो गया. मामले को देखते हुए यूपी में भी प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया. इसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों से भी ऐसी खबरें सामने आई हैं. पिछले कुछ दिनों के दौरान लगातार ऐसी मामले सामने आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)