Haridwar News: हरिद्वार में अतिक्रमण हटाने के विरोध में रेहड़ी-पटरी वालों का प्रदर्शन, सीएम धामी और पीएम मोदी के नाम दिया ज्ञापन
Haridwar Sreet Vendors Protest: हरिद्वार में अतिक्रमण के नाम पर हटाए जा रहे रेहड़ी पटरी के विरोध में स्ट्रीट वेंडर्स ने जोरदार प्रदर्शन किया औप नगर निगम आयुक्त के दफ्तर तक जुलूस निकाला.
Haridwar Sreet Vendors Protest: हरिद्वार में अतिक्रमण के नाम पर हटाए गए रेहड़ी पटरी और लघु व्यापारियों ने आज एक दिन की विरोध प्रदर्शन किया. नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर्स ऑफ इंडिया के आह्वान आज एक दिन का राष्ट्रव्यापी आंदोलन बुलाया गया था, जिसे समर्थन देते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग तुलसी चौक पर इकट्ठा हुआ और यहां से नगर निगय आयुक्त के दफ्तर तक जुलूस निकाला. प्रदर्शनकारियों ने लघु व्यापारियों की ओर से पीएम मोदी के नाम ऑनलाइन ज्ञापन भी दिया. इस ज्ञापन की प्रतिलिपि सीएम पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी, मुख्य सचिव और हरिद्वार के नगर आयुक्त को संयुक्त रूप से प्रेषित की.
रेहड़ी पटरी और लघु व्यापारियों को प्रदर्शन
इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा भारत सरकार द्वारा अप्रैल 2014 में भारतवर्ष के सभी रेहड़ी पटरी और लघु व्यापारियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए राष्ट्रीय पथ विक्रेता संरक्षण अधिनियम को मजबूती दी गई थी. इसके साथ ही राज्य सरकारें अपनी-अपनी नियमावली बनाकर नगर निकायों के माध्यम से शहरी गरीबी स्वरोजगार के अवसर स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों को दिए जाने के लिए निर्देशित किया जा चुका है. लेकिन क्षेत्रीय निकायों की लापरवाही की वजह से रेहड़ी पटरी के लोग केन्द्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
UP Politics: अखिलेश यादव और आजम खान के बीच अनबन और बढ़ी! बंद कमरे में हुई शिवपाल यादव से मुलाकात
संजय चोपड़ा ने कहा कि उत्तराखंड सरकार की ओर से शहरी विकास मंत्रालय द्वारा समय-समय पर रेहड़ी पटली वालों को उनके उचित कारोबारी स्थानों पर राज्य फेरी नीति नियमावली का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज 15,000 रेहड़ी पटरी के लोग अतिक्रमण के नाम पर आंदोलित हैं. आने वाले दिनों में अगर हमें न्याय नहीं मिला तो दिल्ली में महाप्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-