देहरादूनः आज मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है. वहीं 16 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान है, जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जिसको लेकर मेला पुलिस और जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है. मेले में लगी पुलिस फोर्स को बुधवार मेला आईजी संजय गुंज्याल और जिलाधिकारी सी रविशंकर ने ब्रीफिंग दी है.


मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि मौनी अमावस्या के स्नान में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जिसको लेकर मेले क्षेत्र को 6 जोन और 24 सेक्टरों में बांटा गया है. सभी पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाते हुए ब्रीफिंग कर दी गई है.'


कुंभ मेले से पहले पूरी तैयारी


हरिद्वार में मौनी अमावस्या को लेकर ट्रैफिक प्लान कल से ही लागू हो गया है. मेला आईजी का कहना है कि मेला पुलिस इस स्नान को कुंभ मेले के स्नान पर्वों के ट्रायल के रूप में देख रही है. जहां कहीं कमी पाई जाएगी उसे कुंभ के स्नान पर्वो में दुरुस्त किया जाएगा. SOP पर उन्होंने कहा कि अभी एसओपी लागू नहीं की गई है, कुम्भ मेले का नोटिफिकेशन होने के बाद ही एसओपी को लागू किया जाएगा.


पुलिस फोर्स को किया गया ब्रीफ


इस मौके पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि आज मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी दोनों ही स्नान पर्वो के लिए पुलिस फोर्स को ब्रीफ कर दिया गया है. मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में एनजीओ और स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद ली जा रही है.


कोरोना को लेकर की गई अपील


उन्होंने कहा कि एसओपी को अभी लागू नहीं किया गया है, हालांकि उन्होंने स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लाने की अपील की. साथ ही 65 वर्ष से ज्यादा के बुजुर्ग, 10 साल से कम के बच्चे और गर्भवती महिलाओं को स्नान में न आने की अपील की है, एसओपी को लेकर उन्होंने कहा कि कुम्भ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद एसओपी को लागू कराया जाएगा.


इसे भी पढ़ेंः
अंतरिक्ष में चीन की कामयाबी, यान ‘तियानवेन-1’ ने मंगल की कक्षा में किया प्रवेश


यमन के विद्रोहियों ने सऊदी अरब हवाईअड्डे पर हमला किया, एक विमान में लगी आग