Haridwar News: पूरे देश में इस समय आईपीएल का सीजन भी शुरू हो चुका है. हरिद्वार में भी घर-घर में क्रिकेट मैच देखा जा रहा है. क्रिकेटरों की सराहना भी की जा रही है. गुरुवार को श्री पंचायती निरंजनी अखाड़े में साधु संत भी क्रिकेट खेलते हुए नजर आए. संतों ने बताया कि हम पूजा पाठ करने के बाद दोपहर के समय खाली रहते हैं, जिसको लेकर हमने सोचा कि अब क्रिकेट खेल कर ही अपना समय व्यतीत करें. जिससे हमारे शरीर स्वस्थ रहे और अच्छे से पूजा पाठ में ध्यान लगा सके.


संतों का कहना है कि शरीर को स्वच्छ रखने के लिए और खाली समय को व्यतीत करने के लिए हम क्रिकेट खेल रहे हैं. उन्होंने बताया कि खाली समय में क्रिकेट खेलने से जहां शरीर मे फिटनेस बनी रहती है तो वहीं समय का सदुपयोग भी किया जा रहा है. खेल के दौरान कुछ संत अच्छे शॉट लगाते और बॉलिंग करते भी नजर आए. संतों ने लोगों से अपील की है कि क्रिकेट को खेल की भावना से ही खेलें. इस पर सट्टा वगैरह ना लगाएं. क्रिकेट खेलने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही साथ आपस में प्रेम भी बना रहता है.


मोहक भारती महाराज ने दी ये जानकारी


मोहक भारती महाराज श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा ने बताया कि हम लोगों को इधर उधर घूमने का समय नहीं मिल पाता है. हम लोग पूजा करते हैं और दिन में सभी महात्मा, गुरुभाई यहां खेलते हुए समय व्यतीत करते हैं. जनता को यही संदेश देने चाहते हैं कि क्रिकेट को इंजॉय करें. इसमें जो सट्टा जुआ लगाया जाता है वो ना करा जाए और खेल को खेल की भावना से ही देखा जाए.


कुलदीप गिरी श्री पंचायती निरंजनी अखाड़ा ने बताया कि दिन के वक्त जब हम भोजन कर लेते हैं तो उसके बाद हम लोग फ्री होते हैं. ऐसे में एक्ससाइज के तौर पर एक से दो घंटे का खेल हो जाता है, उससे मनोरंजन भी हो जाता है और एक्ससाइज भी बनी रहती है. शरीर भी फिट रहता है. सभी महत्मा आपास में यहां क्रिकेट खेलते हैं.


ये भी पढ़ें-


UP MLC Election 2022: मेरठ गाजियाबाद एलएलसी सीट पर दिलचस्प मुकाबला, बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन दोनों बड़े दावे


Bareilly News: पेपर खराब होने की वजह से 12वीं के छात्र ने गोली मारकर आत्महत्या की, परिवार ने बताई ये बात