Ganesh Chaturthi 2022: गणेश चतुर्थी को लेकर बढ़ी मुर्तियों की मांग, हरिद्वार के मूर्तिकारों को इसबार अच्छी कमाई की उम्मीद
हरिद्वार में गणेश महोत्सव की तैयारी मूर्तिकारों ने शुरू कर दी है. उन्होंने बढ़ती मांगों को देखते हुए अलग-अलग तरह की मूर्तियां बनानी शुरू कर दी है.
Uttarakhand News: इस बार कोरोना (Corona) काल के बाद सभी त्योहार में उत्साह देखने को मिल रहा है. 2 साल बाद हुई कावड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ हरिद्वार में देखने को मिली तो वहीं अब 31 अगस्त से शुरू होने वाले गणपति महोत्सव (Ganpati Mahotsav) से भी मूर्तिकार आस लगाए बैठे हैं. मूर्तिकारों को उम्मीद है कि फिर से गणेश महोत्सव उसी धूमधाम से मनाया जाएगा जैसे कि पहले हुआ करता था. इसकी तैयारी में मूर्तिकार जुट गए हैं. इस बार हरिद्वार में 300 से लेकर 80 हजार रुपये की मूर्ति बनाई गई है.
फिर से बड़ी मूर्तियों के आने लगे ऑर्डर
हरिद्वार के परीडा मूर्तिकला केंद्र के कालीचरण परीडा ने बताया कि पिछले दो सालों से मूर्ति का कारोबार बहुत ही फीका चल रहा था. हर कोई छोटी मूर्ति ही लेना चाहता था लेकिन इस बार फिर से गणेश महोत्सव का उत्साह देखने को मिलना शुरू हुआ है. अब हर कोई बड़ी मूर्तियों का आर्डर कर रहा है. इस बार एक महीने पहले ही आधे से भी ज्यादा मूर्तियां बुक हो गई हैं और मूर्तियों की डिमांड की जा रही है. उन्होंने कहा कि समय कम होने के कारण बड़ी मूर्तियां बनना संभव नहीं है.
Shahjahanpur News: रेप मामले में 27 साल बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी, 12 साल की बच्ची को किया था गर्भवती
बाल स्वरूप की हो रही है खास मांग
वहीं, देव परीडा ने बताया कि हमने गणेश महोत्सव को लेकर सभी तैयारी कर ली हैं. कई मूर्तियां इस बार अलग तरह की बनाई गई है. जिसमें बाल स्वरूप को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि बाल स्वरूप की शुरुआत 300 से लेकर 80,000 रुपये तक की है. लोगों में भी गणेश महोत्सवर का उत्साह दिख रहा है. इस बार ग्राहक बड़ी मूर्तियां लेना ही पसंद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें -