Lok Sabha Election 2024: बीजेपी से हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज हर की पौड़ी ब्रह्मकुंड पर मां गंगा की पूजा अर्चना की. त्रिवेंद्र सिंह रावत आज अपना नामांकन भी करेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 22 मार्च को ऑनलाइन नामांकन भरा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने की बात कही थी. नामांकन में त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ भाजपा कुछ विधायक और कार्यकर्ता शामिल होंगे. वहीं हरीश रावत और त्रिवेंद्र सिंह रावत इसे बीजेपी कांग्रेस की लड़ाई बता रहे है न की रावतो की लड़ाई फिलहाल दोनों ही और से मैदान जीतने के लिए लगातार प्रयास कर रहे है|


त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मां गंगा का आशीर्वाद लेकर आज  में फिजिकल नामांकन सादगी के साथ भरने जा रहा हूं. नामांकन में पार्टी के कुछ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि यह लड़ाई लोकतांत्रिक है और इसमें सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी विचारधारा की लड़ाई लड़ रही है. एक विचारधारा देश की मिट्टी से निकली हुई है और दूसरी विचारधारा पश्चिम से निकली और उसके संस्थापक अंग्रेज थे. 4 जून को पता लग जाएगा. कौन दीपावली और होली मनाएगा. त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मैदान में कोई रावत नहीं है मैदान में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस है.


हरिद्वार में दो रावतों के बीच मुकाबला
त्रिवेंद्र सिंह रावत के सामने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पुत्र वीरेंद्र रावत है. उनको कांग्रेस ने हरिद्वार से अपना प्रत्याशी बनाया है.वीरेंद्र रावत अपना नामांकन कल करेंगे. उनके साथ हरिद्वार से कांग्रेस के विधायक गण और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. हरिद्वार में दो रवतो की लड़ाई देखने को मिलेगी. हरीश रावत ओर त्रिवेंद्र सिंह रावत की मित्रता किसी से छुपी नहीं है. ऐसे में हरीश रावत ने खुद हरिद्वार से चुनाव न लड़ के अपने बेटे को आगे कर दिया है. एक तरफ मित्रता भी निभा दी दूसरी ओर पार्टी के सामने अपने पुत्र की पैरवी कर परिवार को भी शांत किया. अब हरिद्वार में दो रावतो की लड़ाई देखने को मिल रही है. 


ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी की बिगड़ी तबीयत, भाई अफजाल ने सीएम योगी आदित्यनाथ को कर दिया फोन, बताई वजह