Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान (Encroachment Free Campaign) का सख्त निर्देश देने के बाद हरिद्वार जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जिला प्रशासन द्वारा करोड़ों की सरकारी संपत्तियों पर हुए अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) को हटाया जा रहा है. पहले चरण में आरटीओ चौराहे से लेकर भारत माता मंदिर तक अवैध अतिक्रमण को हटाया गया. आज दूसरे चरण में जिला प्रशासन द्वारा रोड़ी बेलवाला में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई. संत समाज भी इस कार्रवाई पर शासन और प्रशासन को धन्यवाद दे रहा है. इससे यहां आने वाले लोगों को सुविधा होगी.


अवैध अतिक्रमण से लगता है जाम
हरिद्वार में कुंभ अर्धकुंभ और कई बड़े स्नान पर्व होते हैं. इसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं, लेकिन अवैध अतिक्रमण होने के कारण यहां पर जाम की स्थिति देखने को मिलती है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी को देखते हुए बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया. मौके पर काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचा था.


हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट ने क्या कहा
हरिद्वार के सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह का कहना है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. आज रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाया गया है. आगे यहां पर अतिक्रमण ना हो इसको लेकर एचआरडीए के माध्यम से फेंसिंग का काम किया जाएगा और होमगार्ड की तैनाती भी होगी. रोड़ी बेलवाला मेला क्षेत्र में आता है इसलिए यहां पर स्नान पर्व पर काफी संख्या में लोग आते हैं.


UP Assembly Session: दूसरे दिन भी सदन में नहीं पहुंचे अखिलेश तो डिप्टी CM केशव मौर्य ने कसा तंज, बताई ये वजह