Haridwar News: अंकिता हत्याकांड के बाद अवैध रिसॉर्ट पर कार्रवाई जारी, कागज लेकर पहुंचे होटल व्यवसायी
Ankita Bhandari Murder Case: हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा कई होटल को नोटिस जारी किए गए थे. शनिवार को होटल व्यवसायियों द्वारा कागजात मजिस्ट्रेट ऑफिस में प्रस्तुत किए गए.
Uttarakhand News: अंकिता हत्याकांड (Ankita Bhandari News) के बाद उत्तराखंड के साथ पूरे देश में आरोपियों को फांसी की सजा देने के साथ ही उत्तराखंड में कई अवैध होटल और रिसॉर्ट पर कार्रवाई की मांग की जा रही है. राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) द्वारा अवैध होटल और रिसॉर्ट पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. हरिद्वार जिला प्रशासन (Haridwar District Administration) ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए क्षेत्र के 60 होटलों को नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस जारी किए गए थे.
कागज लेकर पहुंचे होटल व्यवसायी
शनिवार को होटल व्यवसायी अपने कागजात लेकर नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. अधिकारियों द्वारा कागजात की जांच की जा रही है और उसके बाद अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों पर उत्तराखंड में होटल गेस्ट हाउस और रिजॉर्ट पर प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गयी है. हरिद्वार जिला प्रशासन द्वारा भी इसको लेकर कई होटल को नोटिस जारी किए गए थे. शनिवार को होटल व्यवसायियों द्वारा अपने-अपने कागजात नगर मजिस्ट्रेट ऑफिस में प्रस्तुत किए गए.
कागजात की जांच जारी-नगर मजिस्ट्रेट
हरिद्वार के नगर मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार का कहना है कि, हमारे द्वारा होटल संचालकों को नोटिस जारी किए गए थे और आज उनको कागज लेकर आने को कहा गया था. कागजात की जांच की जा रही है. कुछ होटल संचालकों के कागजात सही पाए गए हैं और कुछ में कमी पाई गई है. उनके द्वारा कुछ समय मांगा गया है. मेरे द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी को भी निर्देशित किया गया है. सभी होटल के रजिस्ट्रेशन किए जाएं और अगर उसके बावजूद भी कोई नहीं कराता है तो विधिवत कार्रवाई की जाएगी.