Haridwar Panchayat Election: पंचायत चुनाव BJP-कांग्रेस और BSP के लिए बना साख का सवाल, लगा रहीं एड़ी-चोटी का जोर
Panchayat Elections: Haridwar जिले में इस समय 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और बसपा जोर लगाए हैं और अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं.
Haridwar Panchayat Chunav 2022: उत्तराखंड के हरिद्वार (Haridwar) जिले में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सरगर्मियां तेज हो गई हैं क्योंकि 26 सितंबर को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होना है. वहीं पंचायत चुनाव में बीजेपी (BJP), कांग्रेस (Congress) और बसपा (BSP) के कई नेताओं, सांसदों और विधायकों की साख दांव पर लगी हुई है. बता दें कि 1995 में हरिद्वार जिला पंचायत सीट (Haridwar District Panchayat Seat) अस्तित्व में आई थी और तबसे लेकर आजतक जिला पंचायत के पांच चुनाव और उप चुनाव हो चुका है लेकिन इसमें तीन बार बसपा ने जिला पंचायत पर कब्जा जमाया है. वहीं जिले में इस समय 44 जिला पंचायत की सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और बसपा चुनाव में जोर लगाए हैं और अपने प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हैं.
बसपा प्रत्याशी ने क्या कहा
वहीं बसपा के प्रदेश महामंत्री चौधरी राजेंद्र सिंह भी जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में हैं. उनका कहना है कि मुझे चुनाव में कोई चिंता नही हैं. हर जिला पंचायत चुनाव में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस के पास अध्यक्ष पद के लिए कोई चेहरा ही नही हैं इसलिए बसपा अच्छी तादात में जीतकर अपना अध्यक्ष बनाएगी.
बीजेपी सांसद ने क्या कहा
वहीं सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का कहना है कि, इसबार हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव में मिथक टूटेगा और बीजेपी अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनाएगी. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी में अध्य्क्ष पद के लिए बहुत से चेहरे हैं लेकिन बसपा और कांग्रेस के पास कोई चेहरा नहीं हैं. साथ ही कहा कि प्रदेश के साथ जिले में भी बीजेपी की छोटी सरकार बनेगी.
कांग्रेस विधायक ने क्या कहा
कांग्रेस विधायक फुरकान अहमद का कहना है कि, पंचायत चुनाव जीतना हमारे लिए जरूरी हैं और मजबूती के साथ पंचायत चुनाव में कांग्रेस जुटी हुई हैं इसलिए इस बार पंचायत चुनाव में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाएगी. वहीं अब देखना होगा कि 2022 विधानसभा चुनाव में 11 सीटों में से बीजेपी शहर की 3 ही सीट जीत पाई है जबकि कांग्रेस 5 और बसपा का 2 सीटों कब्जा है. इसलिए बीजेपी के लिए भी एक बड़ी चुनौती होगी क्योंकि हरिद्वार जिला पंचायत में बीजेपी ने सिर्फ एक बार उप चुनाव में अपना जिला अध्यक्ष बनाया था. हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव बीजेपी, कांग्रेस और बसपा के लिए साख का सवाल बना हुआ है.