Uttarakhand News: कुछ दिनों पहले यूपी के लखनऊ (Lucknow) में पालतू पिटबुल कुत्ते ने अपनी ही वृद्ध मालकिन पर हमला करके उनकी जान ले ली थी जिसके बाद से लगातार इस नस्ल के कुत्ते के आतंक की खबरें सामने आ रही हैं. पिटबुल नस्ल के कुत्तों ने कई लोगों पर हमले कर उनको गंभीर रूप से घायल किया है. उत्तराखंड में धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है. कनखल थाना क्षेत्र के मिश्रा गार्डन में एक बच्चे पर पिटबुल कुत्ते द्वारा हमला किया गया, जिसमें बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, इस मामले में परिजन की शिकायत पर पुलिस (Haridwar Police) द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है.


पुलिस ने क्या बताया
सीओ सिटी हरिद्वार मनोज ठाकुर का कहना है कि पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई थी. मिश्रा गार्डन निवासी शिवम द्वारा पिटबुल कुत्ता पाला गया है. इस कुत्ते ने 9 साल के बच्चे पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. बच्चे के पिता द्वारा कनखल थाने में तहरीर दी गई, तहरीर के आधार पर पिटबुल कुत्ते के मालिक शिवम पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.


सीओ सिटी का कहना है कि कुत्तों को पालने की परमिशन ली जाती है. पिटबुल कुत्ते पालने पर बैन लगा है, इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. परमिशन की जांच करने की जिम्मेदारी नगर निगम की होती है. कोई भी इस तरह के कुत्ते पालता है तो उसकी परमिशन नगर निगम देता है. नगर निगम को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है कि कुत्ते पालने की परमिशन ली गई है या नहीं.


उठी थी बैन की मांग
बता दें कि, देशभर में पिटबुल कुत्तों द्वारा कई लोगों पर हमले किए गए हैं. लखनऊ की घटना के बाद पिटबुल कुत्तों को घर में पालने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी मगर उसके बावजूद भी पिटबुल कुत्तों को पाला जा रहा है, जिस वजह से इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. हरिद्वार पुलिस द्वारा इस मामले में पिटबुल कुत्ते के मालिक पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है. अब देखना होगा कि जांच के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.


UP By-election 2022 Live: रामपुर में धीमी वोटिंग, दोपहर 1 बजे तक खतौली में सबसे ज्यादा 33.2% मतदान, मैनपुरी में 31.35% पड़े वोट