Haridwar News: कड़कड़ाती ठंड के बीच रैन बसेरों का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
Haridwar News: मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को रैन बसेरा की जानकारी मिल सके इसके लिए स्लोगन बोर्ड लगाए जाएं ताकि जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरा उपलब्ध हो सके.
Uttarakhand News: उत्तर भारत के साथ ही पूरे उत्तराखंड में भी ठंड ने अपना प्रकोप दिखना शुरू कर दिया है. कड़कड़ाती ठंड ने धर्म नगरी हरिद्वार (Haridwar) में जनजीवन अस्त व्यस्त किया कर दिया है. ठंड की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गरीब लोगों को ठंड के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए देर रात उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Urban Development Minister Premchand Aggarwal) ने हरिद्वार नगर निगम (Haridwar Municipal Corporation) क्षेत्र में बने महिला और पुरुष रैन बसेरों का निरीक्षण किया. मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खुले आसमान के नीचे रह रहे लोगों को रैन बसेरा की जानकारी मिल सके इसके लिए स्लोगन बोर्ड भी लगाए जाएं ताकि जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरा उपलब्ध हो सके.
सहायक नगर आयुक्त श्याम सुंदर द्वारा मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को बताया गया कि, हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में 20 जगहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. इस पर मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल ने अलाव की व्यवस्था को सुचारू रखते हुए आवश्यकता पड़ने पर संख्या बढ़ाने को लेकर निर्देशित किया.
क्या कहा मंत्री ने
मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल का कहना है कि मेरे द्वारा हर की पौड़ी के समीप सीसीआर के पास नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण किया गया. वहां महिला और पुरुष रैन बसेरे में रहने वाले लोगों से मेरे द्वारा पूछा गया कि यहां रहने पर कोई शुल्क उनके द्वारा दिया गया तो मुझे ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई. अधिकारियों को मेरे द्वारा निर्देशित किया गया है कि जो अन्य लोग सड़कों पर रह रहे हैं उनको भी रैन बसेरों की सूचना होनी चाहिए ताकि ठंड से बचा जा सके. सरकार इसके लिए काफी कार्य कर रही है.