उत्तराखंड (Uttarakhand) में धर्मनगरी हरिद्वार (Haridwar) में वीकेंड पर लगा लम्बा जाम और भारी वाहनों की नो एंट्री होने के बावजूद भी कई वाहन सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. इसकी वजह से जाम की स्थिति बनी हुई है. चिलचिलाती धूप में लगे जाम के कारण बाहर से आए यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रोड़ी बेलवाला चौकी से लेकर पंतदीप पार्किंग तक वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई नजर आ रही हैं. वाहन चालक कुछ मिनटों की दूरी घंटों में तय करने को मजबूर हैं. 


जाम खुलवाते नजर आए सीओ ट्रैफिक
वहीं जाम खुलवाने को लेकर ट्रैफिक पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद दिखाई दे रही है. सीओ ट्रैफिक राकेश रावत खुद सड़क पर जाम खुलवाते हुए नजर आए. उनका कहना है कि वीकेंड को लेकर जाम की स्थिति बनी हुई है लेकिन जाम में गाड़ियां लगातार चल रही हैं. हरकी पैड़ी के पास सड़क सक्रिय हो जाती है जिसके कारण जाम लगता है लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है.


Bypolls Results 2022 Live: आज आएंगे आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव के रिजल्ट, आठ बजे से होगी वोटों की गिनती, 23 जून को हुई थी वोटिंग


जाम ने हमें रुला दिया-यात्री
चार धाम यात्रा और गर्मियों की छुट्टी होने के कारण यात्रियों का आना लगा हुआ है जिसके कारण हाईवे पर लगातार जाम की स्थिति देखने को मिलती है. हरिद्वार आए यात्रियों का कहना है कि हम दिल्ली से हरिद्वार आए हैं और यहां पर जाम की स्थिति बनी हुई है. हरिद्वार आकर हमने मां गंगा में स्नान किया मगर हमें जाम ने रुला दिया. वहीं जाम में फसे यात्रियों का कहना है हम चार धाम यात्रा के लिए जा रहे हैं मगर ट्रैफिक इतना ज्यादा है कि हमारी गाड़ी कछुए की रफ्तार से रेंगती हुई चल रही है. इतना जाम हमने कभी भी नहीं देखा.


Presidential Election 2022: बीएसपी का द्रौपदी मुर्मू को समर्थन, केशव प्रसाद मौर्य ने मायावती के फैसले का किया स्वागत