Uttarakhand News: उत्तराखंड में हरिद्वार (Haridwar) के कनखल थाना क्षेत्र में कल देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष और कांग्रेस नेता अधिवक्ता अमरदीप चौधरी की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गई. इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले अमरदीप चौधरी के साथ प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाला राजकुमार मलिक और उसके दो बेटे हैं. इनके द्वारा अमरदीप चौधरी के भाई और दोस्त पर भी गोली चलाई गई, जिनकी हालत अभी खतरे से बाहर है. गोलीकांड की सूचना मिलते ही पुलिस (Haridwar Police) प्रशासन में हड़कंप मच गया. इसके बाद मौके पर तमाम आला अधिकारी पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.


एसपी ने क्या बताया
हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली कि राजा गार्डन में अमरदीप चौधरी को गोली लगी है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पर अमरदीप चौधरी, बादल और सोनू राठी को गोली लगी थी. पुलिस द्वारा तीनों को हॉस्पिटल लाया गया. डॉक्टरों ने बताया कि अमरदीप चौधरी की मौत हो गई है और दोनों घायलों का इलाज किया जा रहा है. इस मामले में अमरदीप चौधरी के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करने वाले राजकुमार मलिक और उनके बेटे के नाम आए हैं, जिनके द्वारा पैसे के विवाद के कारण इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया है. आरोपी उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं, इन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.


घायल ने क्या कहा
गोली लगने से घायल हुए सोनू राठी का कहना है कि, राजकुमार मलिक द्वारा अमरदीप चौधरी के पास पैसे के लेनदेन को लेकर फोन किया गया था. अमरदीप चौधरी द्वारा घर जाकर उन्हें 50 हजार रुपए दिए गए, वहां पर राजकुमार मलिक और उनके दो बेटों के साथ दो अज्ञात लोग मौजूद थे. अमरदीप चौधरी को पहले राजकुमार मलिक के छोटे बेटे ने गोली मारी जो उसके कमर में लगी. इसके बाद दो गोली सिर में मारी गई. इसके बाद उनके द्वारा मेरे ऊपर फायरिंग की गई तो मैं मौके से भाग गया और अमरदीप चौधरी के भाई बादल को बताया. जब बादल मौके पर पहुंचे तो उनपर भी गोली चलाई गई.


UP Politics: बदायूं से क्या BJP ने लोकसभा चुनाव के लिए इनका टिकट कर दिया फाइनल? सांसद का बड़ा दावा