(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haridwar: अखिल भारतीय संत समिति की बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन, इन्हें बनाया गया अध्यक्ष
Haridwar News: समिति के प्रदेश अध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह ने कहा, संगठन से हरिद्वार के तमाम साधु-संतों को जोड़ा जाएगा. धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा, गौ रक्षा और गंगा रक्षा के बारे में जागरूक करेंगे.
Uttarakhand News: राम मंदिर आंदोलन में हरिद्वार (Haridwar) के साधु संतों द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई थी. इसकी अगुवाई संतो की बड़ी संस्था अखिल भारतीय संत समिति द्वारा की गई थी. आज हरिद्वार में अखिल भारतीय संत समिति (Akhil Bhartiya Sant Samiti) की महत्वपूर्ण बैठक प्रदेश अध्यक्ष और श्री पंचायती निर्मल अखाड़े के कोठारी जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई.
बैठक का मुख्य एजेंडा धर्म रक्षा, राष्ट्र रक्षा, गोरक्षा और गंगा रक्षा रहा. साथ ही बैठक के दौरान सर्वसम्मति से जिला कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. देवपुरा आश्रम के महंत गुरमीत सिंह को जिला अध्यक्ष, महंत किशनदास महाराज को महामंत्री और महंत रामानुज दास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया.
प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा
भीमगोड़ा स्थित जगन्नाथ धाम में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय संत समिति के उत्तराखण्ड प्रदेश अध्यक्ष महंत जसविन्दर सिंह का कहना है कि आज भारतीय संत समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक में हरिद्वार जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. आने वाले वक्त में इस संगठन से हरिद्वार के तमाम साधु-संतों को जोड़ने का कार्य किया जाएगा, जिससे धरातल पर संत कार्य कर सकें.
इससे धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा गौ रक्षा और गंगा रक्षा के बारे में जनता को जागरूक कर सकेंगे. उनका कहना है कि राम मंदिर आंदोलन में अखिल भारतीय संत समिति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. हरिद्वार के साधु-संतों को इस आंदोलन से जोड़ा गया. इस संगठन में देश भर के मठ मंदिरों के 127 संप्रदाय के संत जुड़े हुए हैं.
प्रदेश महामंत्री ने क्या कहा
अखिल भारतीय संत समिति के प्रदेश महामंत्री महंत अरूणदास महाराज का कहना है कि अखिल भारतीय संत समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई. बैठक में हरिद्वार जिला कार्यकारिणी का गठन किया. इसमें महंत गुरमीत सिंह को जिला अध्यक्ष, महंत किशनदास महाराज को महामंत्री और महंत रामानुज दास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया. अखिल भारतीय संत समिति द्वारा एक बड़ा कार्यक्रम जल्द आयोजित किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में संत समाज सम्मिलित होगा.
राम मंदिर आंदोलन के साथ ही ज्ञानवापी और मथुरा मंदिर विवाद में भी अखिल भारतीय संत समिति द्वारा भूमिका निभाई जा रही है जिससे जल्द इन मंदिरों का भी भव्य निर्माण हो सके. इसके लिए संगठन देशभर के साधु-संतों को एक मंच पर लाने का कार्य कर रहा है. इसके लिए जल्द ही संगठन साधु संतों का एक बड़ा सम्मेलन भी आयोजित करने जा रहा है जिसमें देश भर के तमाम बड़े संतो को आमंत्रित किया जाएगा.