Haridwar News: अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, नाराज व्यापारियों से तीखी नोकझोंक, लगाया आरोप
Haridwar News: व्यापारी नेता ने कहा कि, जिला प्रशासन व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है, जिस तरह से अवैध अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जा रही है यह गलत है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार (Haridwar) जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर अतिक्रमण मुक्त अभियान चला रहा है. मंगलवार को बाल्मीकि चौक से अप्पा रोड, हर की पौड़ी, भीमगोडा तक अवैध अतिक्रमण (Illegal Encroachment) हटाने को लेकर अभियान चलाया गया. इस दौरान व्यापारियों के साथ प्रशासन की तीखी नोकझोंक भी हुई. व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन गलत तरीके से अतिक्रमण को हटा रहा है. कार्रवाई की वजह से व्यापारियों में हड़कंप मच गया.
अधिकारियों ने क्या कहा
एसडीएम पूरन सिंह राणा और सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार का कहना है कि, अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापार मंडल से बात की गई थी, साथ ही अवैध अतिक्रमण को चिन्हित भी किया गया था. जिला प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण को हटाया जा रहा है. व्यापार मंडल द्वारा भी इसमें सहयोग किया जा रहा है. जिलाधिकारी के सख्त निर्देश हैं कि जितना भी अवैध अतिक्रमण है उसे जल्द से जल्द हटाया जाए. अतिक्रमण अभियान की कार्रवाई में व्यापारियों से कोई नोकझोंक नहीं हुई है. हमने व्यापारियों के सुझाव लिए हैं.
व्यापारी नेता ने क्या कहा
व्यापारी नेता संजीव नैयर का कहना है कि, प्रशासन को कुछ व्यक्तियों द्वारा गुमराह किया गया है. जिला प्रशासन व्यापारियों को अतिक्रमण के नाम पर परेशान कर रहा है. व्यापारी हमेशा ही प्रशासन का सहयोग करते हैं मगर जिस तरह से अवैध अतिक्रमण के नाम पर कार्रवाई की जा रही है यह गलत है. व्यापारियों ने खुद ही अवैध अतिक्रमण को हटाया है. उन्होंने कहा कि आज की कार्रवाई में जिला प्रशासन और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हुई है. जिला प्रशासन गलत होने पर कार्रवाई करेगा तो हम उसके साथ हैं और अगर सही लोगों पर कार्रवाई करेगा तो हमारे द्वारा विरोध किया जाएगा.
यूपी में दुकानों पर जीएसटी टीम की छापेमारी, मायावती ने योगी सरकार पर साधा निशाना, पूछा ये सवाल